आगरा। भारत को कैशलेस बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल इंडिया की शुरुआत की है। इस अभियान को सफल बनाने और रेल यात्रियों को भी कैशलेस बनाने के लिए रेलवे विभाग भी जुट गया है। रेलवे विभाग पहले से ही एटीएम कार्ड के माध्यम से रिजेर्वशन टिकट की सुविधा दे रहा था लेकिन रेलवे विभाग अब भारत सरकार के कैशलेस एप भीम से भी टिकट के लेनदेन की सुविधा देने जा रहा है। रेलवे विभाग इस प्रक्रिया को एक हफ्ते में अमली जामा पहनाने की बात कह रहा है। जिसके बाद से रेलयात्री जिसके मोबाइल में भीम एप है, वो इस सुविधा का लाभ ले सकता है।
आपको बताते चलें कि भारत सरकार ने इस एप की सुरुआत ग्रामीण अंचल और अशिक्षित लोगों के लिए की थी। क्योंकि इस एप का ट्रांजेक्शन सिर्फ स्कैन से ही हो जाता है। आगरा रेल मंडल ने इस व्यवस्था को सभी स्टेशनों के कैटरिंग स्टालों पर लॉन्च कर दी है। रेल यात्री कैटरिंग स्टाल से खानपान की वस्तुओं का पेमेंट भीम एप से कर रहे है।
डीसीएम संचित त्यागी ने बताया कि पीआरएस और यूटीएस से टिकट लेने वाला यात्री जल्द ही भीम एप से भी भुगतान कर सकेगा। यह व्यस्था मंडल के सभी स्टेशनों पर एक हफ्ते के अंदर हो जायेगी।