Home » पूर्वोत्तर से आये छात्रों ने किया ताजमहल भ्रमण, साझा किए ये अनुभव

पूर्वोत्तर से आये छात्रों ने किया ताजमहल भ्रमण, साझा किए ये अनुभव

by pawan sharma

आगरा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रकल्प SEIL के माध्यम से भारत गौरव यात्रा 2019 में आये हुए पूर्वोत्तर के छात्र प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को सुबह सर्किट हाउस में राष्ट्रीय की एकता के विषय पर चर्चा की। इस दौरान कई छात्रों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि इस यात्रा के माध्यम से हमने पूरे भारत मे कई परिवारों को अपना परिवार बनाया है और अनुभव किया है कि देश के अलग अलग राज्यो में भाषाएँ और वेश-भूषाएँ भले ही भिन्न है परंतु सबकी संस्कृति एक ही है।

उसके बाद सभी प्रतिनिधि यात्रा संयोजक दरिलीन तंग और सह सयोंजक राहुल चौबे के नेतृत्व में ताजमहल भृमण पर गए। ताजमहल में उन्होंने ताज की खूबसूरती देखने के साथ साथ, ताज के इतिहास को जाना। इस दौरान सभी छात्रों का कहना था कि हमारी बहुत इच्छा थी कि हम ताजमहल जाएं और उसकी खूबसूरती का अनुभव करे और विद्यार्थी परिषद के द्वारा आज हमारा सपना पूरा हुआ है।

ततपश्चात छात्रों को डावर फुटवेअर इंडस्ट्री के शैक्षिक भृमण पर भी ले जाया गया, जहाँ उन्होंने जूते बनाने की प्रक्रिया को भी जाना और जूते बनाने की विभिन्न नवीनतम मशीनों के बारे में जानकारियां भी हासिल की। इस दौरान डावर ग्रुप के द्वारा पहले सभी प्रतिनिधियों का स्वागत किया गया।

इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम में क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज नीखरा, समाजसेवी पूरन डावर, प्रान्त संगठन मंत्री जयकरन सिंह, डॉ अमित अग्रवाल, आशुतोष मिश्रा, ललित शर्मा, चंद्रजीत यादव, दीपक बघेल, व्योम, आस्था शर्मा, निशान्त,सोनिया आकाश, शुभम आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment