Home » इस पेड़ के नीचे से गुजरते वाहन अचानक सड़क पर फिसलने लगे, जाने क्यों

इस पेड़ के नीचे से गुजरते वाहन अचानक सड़क पर फिसलने लगे, जाने क्यों

by pawan sharma

आगरा में गलन भरी सर्दी के बीच हुई बारिश के कारण आगरावासियों की शामत सी आ गयी। बारिश के बीच गुजर रहे दोपहिया वाहन चालक अपने वाहनों के साथ सड़क पर फिसल कर गिरने लगे। करीब बीस वाहन इस हादसे का शिकार हो गए। कई वाहन चालकों को गंभीर चौट भी आ गयी। हालात इतने बदतर हो गए कि पुलिस को आकर वहां बैरीकेडिंग करनी पड़ी तब जाकर हादसों को विराम लग सका और वाहन चालक सुरक्षित होकर निकल पाए। सड़क पर वाहनों के फिसलने का वीडियो एक साथी ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया और इसे वायरल कर दिया।

इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि वाहन चालक उस स्थान पर निकलने के दौरान कैसे फिसल रहे हैं। जिन वाहन चालकों ने अपनी आँखों से इस दृश्य को देखा वो फिर संभल कर निकलने लगे लेकिन जबतक 20 से अधिक वाहन चालक इसका शिकार हो गए

मामला आगरा पुलिसलाइन ग्राउंड के बाहर का है। घटना स्थल पर सफेदा के पेड़ लगे हैं। इन पेड़ों पर कबूतर डेरा जमाते हैं और उनके द्वारा की गई बीट सड़क पर गिरती है और वहीं सड़क पर जम जाती है। जब भी हल्की बारिश होती है तो यह बीट पानी पड़ने से गीली हो जाती है और सड़क पर जबरदस्त फिसलन कर देती है। आज भी कुछ ऐसा ही हुआ और करीब बीस से अधिक गाड़िया इसका शिकार हो गयी।

Related Articles

Leave a Comment