Home » 5 नए जमाती कोरोना पॉजिटिव, आगरा में कोरोना संक्रमित के 89 मामले

5 नए जमाती कोरोना पॉजिटिव, आगरा में कोरोना संक्रमित के 89 मामले

by admin

आगरा। 10 अप्रैल शुक्रवार की सुबह आई जांच रिपोर्ट में कोरोना के 5 नए मामले सामने आए हैं। ये पांचों वे जमाती है जो आगरा के मस्जिदों में रुके हुए निजामुद्दीन तबलीगी से आए जमातियों के संपर्क में थे। इन जमातियों को क्वॉरेंटाइन पर रखा हुआ था लेकिन अब कोरोना पॉजिटिव आने के बाद इन्हें उपचार के लिए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है। 5 नए मामले सामने आने के बाद आगरा में कोरोना से संबंधित 89 मामले हो चुके हैं जिसमें 8 सही हो चुके हैं जबकि एक की कार्डियक अरेस्ट की चलते इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी।

आपको बताते चलें कि आगरा में कोरोना के जितने मामले हैं उसमें आधे से ज्यादा मामले जमातियों के हो चुके हैं। बीते दिन गुरुवार को भी 5 जमातियों के कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए थे। आज फिर से 5 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना पॉजिटिव जमातियों की संख्या 48 हो गई है। लगातार बढ़ते कोरोना के मामले से जिला प्रशासन हलकान बना हुआ है।

यह है अब तक के कोरोना संक्रमित मामले:-

3 मार्च जूता कारोबारी, उनके दोनों बेटे, पुत्रवधू, नाती।
7 मार्च जूता कारोबारी की फैक्‍ट्री में मैनेजर।
8 मार्च जूता कारोबारी की फैक्‍ट्री में मैनेजर की पत्नी।
13 मार्च बेंगलुरू से अपने मायके रेलवे कॉलोनी आई युवती।
26 मार्च अमेरिका से लौटा डॉक्टर का बेटा।
27 मार्च लंदन से लौटी आटोमोबाइल कारोबारी की बेटी।
29 मार्च इंग्लैंड से लौटा कॉलेज संचालक का बेटा।
1 अप्रैल कोरोना संक्रमित बेटे के डॉक्टर पिता।
3 अप्रैल सात जमाती और जीवनी मंडी क्षेत्र के दुबई से लौटे युवक में कोरोना की पुष्टि।
4 अप्रैल घटिया आजम खां निवासी युवक के साथ जमाती और उनके संपर्क आए लोगों सहित 25 में कोरोना की पुष्टि।
5 अप्रैल जीवनी मंडी क्षेत्र में दुबई से लौटे युवक की मां और भाई, जगदीशपुरा के चांदी कारीगर में कोरोना की पुष्टि।
6 अप्रैल, रकाबगंज क्षेत्र के हॉस्पिटल के दो टेक्नीशियन, दुबई से लौटा व्यापारी, जमाती सहित पांच में कोरोना की पुष्टि।
8 अप्रैल, दो नए मामलों में कोरोना की पुष्टि।
9 अप्रैल, 19 मामले में पुष्टि।
10 अप्रैल, 5 नए मामलों में पुष्टि, सभी जमाती।

Related Articles