Home » आगरा रेलवे स्टेशन पर क्राइम की योजना बनाते 3 शातिर गिरफ्तार

आगरा रेलवे स्टेशन पर क्राइम की योजना बनाते 3 शातिर गिरफ्तार

by pawan sharma

आगरा। यात्रियों के सफर को सुरक्षित बनाने और रेलवे को अपराधमुक्त बनाने के लिए आरपीएफ और जीआरपी संयुक्त रूप से अपनी कार्यवाही को अंजाम दे रहे है। इस संयुक्त कार्यवाही में दोनों को सफलता हाथ लग रही है। बीती रात रात इस टीम ने चेकिंग के दौरान आगरा छावनी रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म No 01 दिल्ली की तरफ बने शौचालय की उत्तरी दीवार के पास से गैंग के 3 सदस्यों को मय माल के साथ गिरफ्तार किया है जो अपराध की योजना बना रहे थे। जीआरपी ने इन सभी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही को अंजाम देकर जेल भेज दिया है।

आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्त रवि पुत्र नत्थीलाल निवासी ख़्वासपुरा थाना शाहगंज, आगरा, शाहरूख पुत्र साबू निवासी भगवती नगर, कमाल खान, नूरानी मस्ज़िद, थाना शाहगंज, आगरा, आशिफ पुत्र शकील निवासी कमाल खा, रोस वाली गली मस्ज़िद थाना शाहगंज आगरा

अभियुक्तों से बरामदगी:-
1:- एक अदद नाज़ायज़ चाकू,
2:- तीन अदद चोरी के मोबाइल
3:- 4240 रुपये नगद बरामद

जीआरपी ने बताया कि अभियुक्तगण काफी शातिर है। यह यात्री गाड़ियों में एक साथ ग्रुप में खड़े होकर भीड़भाड़ वाली जगह पर यात्री को मय बैग अपने घेरे में ले लेते हैं और पेन आदि के माध्यम से ट्रॉली बैग मैं लगी चैन को खोलकर उसमें से सामान निकाल कर पुनः चैन को उसी तरह बंद कर देते हैं और पेपर कटर(फनर्र) सर्जिकल-ब्लेड आदि से बैग को काटकर उसमें रखे सामान आदि को चुरा लेते हैं।
अभियुक्तगणों ने पूछताछ में बताया की बरामद माल आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से व अलग- अलग गाड़ियों से चोरी किया हुआ है।

Related Articles

Leave a Comment