आगरा। मामला थाना डौकी क्षेत्र के लखनऊ एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन 8 की है। शनिवार रात तकरीबन 11:30 बजे फर्रुखाबाद से जयपुर जा रही यूपी 83 बीटी 0999 बस लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर अनियंत्रित होकर के खाई में जा गिरी। बस में बैठी 75 सवारियों में से 13 सवारी गंभीर रूप से घायल हो गयी। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए आगरा एसएन अस्पताल में भेज दिया।
आगरा के थाना क्षेत्र डौकी के लखनऊ एक्सप्रेस वे पर उस समय चीख-पुकार मच गई। जब माइलस्टोन आठ के पास अचानक दौड़ती बस के पिछले टायर निकल गए। बस अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस वे पर कई बार पलटी खा गई। बाद में डिवाइडर से टकरा गई। हादसे के बाद मौके पर चीखपुकार मच गई। राहगीरों की सूचना पर थाना डौकी पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी अशोक कुमार व कबीश चोकी इंचार्ज हरवीर सिंह को सूचना मिलते ही घटना स्थल मय फोर्स के साथ पहुंचे और लखनऊ एक्सप्रेस-वे के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने बस में फंसी सवारियों को बाहर निकाला।
108 पर सूचना देकर एंबुलेंस बुलाई गई। थाना प्रभारी डौकी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि हादसे में महेक (12) पुत्र लज्जाराम, अनिकेत (8) पुत्र लज्जाराम, गीता देवी (35) पत्नी लज्जाराम निवासी शमसाबाद फर्रुखाबाद, अनीता (32) पत्नी राधा मोहन निवासी कमालगंज फर्रुखाबाद गुलमश्री (45) पत्नी गिरीशचंद निवासी मोहवाश फर्रुखाबाद, माधवी (32) पत्नी मनलावा निवासी हरदोई, रहीस (25) पुत्र अली मोहम्मद निवासी फतेहपुर सीकरी (आगरा), महेंद्र कुमार (42) पुत्र श्यामलाल निवासी इंदरगढ़ कन्नौज, अंकित (22) पुत्र श्याम बहादुर निवासी नगला पजावा फतेहगढ़ फर्रुखाबाद और रमाकांत (24) पुत्र बेचेलाल निवासी नगला पजावा फतेहगढ़ फर्रुखाबाद घायल हुए हैं। सभी का इलाज चल रहा है।