Home » 12 वर्षीय एशियाई शेर की कोरोना से मौत, पूर्व में एक शेरनी को भी खो चुका है जूलॉजिकल पार्क

12 वर्षीय एशियाई शेर की कोरोना से मौत, पूर्व में एक शेरनी को भी खो चुका है जूलॉजिकल पार्क

by admin
12-year-old Asiatic lion dies of corona, Zoological Park has also lost a lioness in the past

तमिलनाडु में कोरोना की चपेट में आने से एक और शेर की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक, चेन्नई के पास वंडालूर में स्थित अरिगनर अन्ना जूलॉजिकल पार्क में रहने वाले एक शेर की मौत कोरोना से हुई है। इस 12 वर्षीय एशियाई शेर की मौत की पुष्टि एएजेडपी के उपनिदेशक ने करते हुए कहा कि पथबनाथन नाम के शेर को पहले पार्क के सफारी क्षेत्र में रखा गया था। इस दौरान उपनिदेशक ने बताया कि राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान (एनआईएचएसएडी), भोपाल की रिपोर्ट के मुताबिक, इस शेर के नमूनों में कोरोना (सार्स-कोविड-2) का संक्रमण मिला था। 3 जून से ही शेर का इलाज किया जा रहा था। बता दें पूर्व में चेन्नई में शेरनी की मौत रांची चिड़ियाघर में बाघ शिवा की बुखार से मौत हो चुकी है। उस दौरान तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में पहली बार एक शेरनी की कोरोना से मौत हुई थी अन्य 9 शेर कोरोना से संक्रमित पाए गए थे।

कोरोना से एक और शेर की मौत से वन विभाग चिंतित है। तमिलनाडु में पहली बार राजधानी चेन्नई के पास स्थित एक चिड़ियाघर में कोरोना वायरस संक्रमण से नीला नाम की एक शेरनी की मौत हो गयी थी।जबकि नौ अन्य जानवर संक्रमित पाए गए थे। अधिकारी ने बताया कि यह पहली बार है जब तमिलनाडु में शेर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।बहरहाल कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के मद्देनजर 602 हेक्टेयर में फैले चिड़ियाघर को भी बंद कर दिया गया।

विशेषज्ञ द्वारा दिए गए बयान में कहा गया है कि पशुओं में इस संक्रमण का पता चलने के बाद से चिड़ियाघर प्रबंधन हरसंभव प्रयास कर रहा है कि अन्य जानवरों तक इस वायरस का प्रसार ना हो।वहीं जानवरों के बाड़े संक्रमण मुक्त किए जा रहे हैं और कर्मचारियों के लिए पीपीई किट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।अरिगनार अन्ना प्राणि उद्यान की ओर से जारी किए गए ऑफिशियल विज्ञप्ति के मुताबिक शेरों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का पता 26 मई को चला था उस समय सफारी क्षेत्र में पांच शेरों में थकावट के साथ भूख ना लगने और खांसी जैसे लक्षण होने की जानकारी सामने आई थी।तमिलनाडु पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा एक्सपर्ट्स की एक टीम को अरिगनार अन्ना प्राणि उद्यान के पशु चिकित्सकों के साथ जांच करने और शेरों के उपचार में मदद करने के लिए नियुक्त किया गया है। जिससे विशेषज्ञों की एक टीम सभी शेरों पर नजर बनाए रखेगी और कोरोनावायरस के लक्षण दिखते ही पूरे एहतियात के साथ शेरों का इलाज करेगी।

Related Articles