आगरा। सेंट क्लेयर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एसोसिएशन प्रोग्रेस स्कूल ऑफ आगरा यानी अप्सा की ओर से डिबेट कंपटीशन का आयोजन किया गया। जिसमें अप्सा से जुड़े सभी स्कूलों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता बालक और बालिका वर्ग में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता का प्रथम चरण शनिवार को आयोजित किया गया जिसमें छात्रों को दिए गए विषय पर अपने सकारात्मक विचारों और सोच को सबके सामने रखना था।
डिबेट कंपटीशन में छात्र छात्राओं ने जंक फूड, नई तकनीक और देशभक्ति आदि विषय पर व्याख्यान दिया और बेबाकी से अपने विचारों और राय को सबके सामने रखा। इस प्रतियोगिता के दौरान इंग्लिश डिबेट भी आयोजित की गई जिसमें 12 स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया। इंग्लिश डिबेट में प्रत्येक प्रतिभागी को 2 मिनट का समय दिया गया जिसमें सभी छात्रों ने पॉइंट टू पॉइंट कम शब्दों में अपनी बात को रखा।
शनिवार को प्रतियोगिता का प्रथम चरण संपन्न हुआ। इस अवसर पर छात्र छात्राओं का मनोबल बढ़ाने के लिए सेंटर के प्रधानाचार्य फादर डेनिस डिसूजा विशेष रुप से उपस्थित रहे।