Home » सेंट कॉनरेड्स स्कूल में लगी प्रदर्शनी में छात्रों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

सेंट कॉनरेड्स स्कूल में लगी प्रदर्शनी में छात्रों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

by admin

आगरा। स्कूली छात्रों की प्रतिभाओं को निखारने के लिए सेंट कॉनरेड्स स्कूल में विज्ञान कला भूगोल और कॉमर्स प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने विज्ञान कला भूगोल और कॉमर्स से संबंधित विभिन्न प्रकार के मॉडल पेश किए। विद्यार्थियों ने सुनामी, खाद्य पदार्थों में मिलावट, प्रदूषण, रोबोटिक नेक्स्ट जनरेशन सिटी हेल्थ चेकअप, 3D मूवीस, भूगोल में इंद्रधनुष और उसके अलावा विद्यार्थियों द्वारा वेस्ट मटेरियल से किस तरह से सुंदर वस्तु का निर्माण किया जा सकता है यह सब इस प्रदर्शनी में दर्शाया गया। प्रदर्शनी का आयोजन व निर्देशन विद्यालय के विज्ञान इतिहास भूगोल और कला के अध्यापक अध्यापिकाओं के सहयोग से किया गया। इस प्रदर्शनी में अन्य विद्यालयों से भी छात्र छात्राओं ने भाग लिया था।

प्रदर्शनी के निर्णायक डॉक्टर जे के शर्मा हेड ऑफ फिजिक्स डिपार्टमेंट सेंट जॉन्स कॉलेज, डॉक्टर भक्तानंद प्रोफेसर सेंट जॉन्स कॉलेज लंदन, और डॉ राजेश गुप्ता पीडियाट्रिक सर्जन थे जिन्होंने इस प्रदर्शनी में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया। प्रदर्शनी में मौजूद सभी मुख्य अतिथियों ने बच्चों की कलाओं की सराहना की उनका कहना था कि बच्चों को अगर इस तरह का मौका स्कूलों में अभी से दिया जाए तो उनकी छुपी प्रतिभाये बाहर आ सकती है। विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर कल्याण उप प्रधानाचार्य फादर सुनील बारबा तथा शिक्षक शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों के कार्य और ज्ञान की प्रशंसा की।

Related Articles

Leave a Comment