Home » 12 पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज़ करवा चुका है ये प्रिंस, फिर आया पुलिस की पकड़ में

12 पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज़ करवा चुका है ये प्रिंस, फिर आया पुलिस की पकड़ में

by pawan sharma

आगरा। पुलिस अभिरक्षा से कई बार फरार होने वाला अन्तर्राजीय चोर गिरोह का सरदार प्रिन्स अखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। एत्माद्दौला पुलिस ने शातिर चोर प्रिन्स को उसके साथियों के साथ झरना नाले के पास खाली पड़े प्लाट से गिरफ्तार किया है। प्रिन्स और चोरों की गिरफ्तारी होने से पुलिस ने भी राहत की सांस ली है। पुलिस ने प्रिन्स और उसके साथियों से चोरी का माल, नगदी और हथियार बरामद किये है। पुलिस ने सभी के खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।

शातिर चोर प्रिन्स ताजगंज थाना क्षेत्र के सेंट पब्लिक स्कूल का निवासी है। जिसके खिलाफ आगरा, अलीगढ, गाजीपुर और लखनऊ में कई मुक़दमे दर्ज है। शातिर प्रिन्स अभी तक पुलिसकर्मियों को चकमा दे कर जिला अस्पताल आगरा, एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा, जिला न्यायलय गाजीपुर और जीआरपी लखनऊ की अभिरक्षा से फरार हो चुका है और इसके कारण 12 पुलिसकर्मियों पर ड्यूटी में लापरवाही के केस दर्ज है।

पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं। जिस पर छापामार कार्यवाही को अंजाम देकर अन्तर्राजीय गिरोह का सरदार प्रिन्स को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शातिर चोरों से 12 चांदी की पायल, 12500 नगदी, दो एप्पल फोन, दो 315 बोर का तमंचा और 6 कारतूस बरामद किये है।

पुलिस ने बताया कि प्रिन्स अभी तक 70 बड़ी चोरियों को अंजाम दे चुका है। प्रिन्स ने आगरा, राजस्थान और मध्य प्रदेश, में इन चोरियों को अंजाम दिया है। पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की धरपकड़ में जुट गयी है और इन शातिरों को जेल भेज दिया है।

Related Articles

Leave a Comment