Home » गाली देने की मना करने पर युवक को किया लहूलुहान

गाली देने की मना करने पर युवक को किया लहूलुहान

by pawan sharma

आगरा। थाना एत्माद्दौला स्थित गुलाब नगर में बीते रविवार को शाम 6 बजे दो पक्षों में गाली गलौज को लेकर विवाद हो गया जिसमें आरोपी पक्ष ने एक युवक को धारदार हथियार से लहूलुहान कर दिया।

दरअसल मामला थाना एत्माद्दौला स्थित गुलाब नगर का है। जब राजेश राठौर सन ऑफ स्वर्गीय कुंवर पाल सिंह निवासी गुलाब नगर, डॉ भगवान सिंह गुलाब नगर की दुकान पर दवा लेने गया तभी राहुल पाराशर, सचिन पाराशर और गुड्डू जाटव पीछे से आए और राजेश को भद्दी भद्दी गालियां देने लगे। राजेश के मना करने पर आरोपी पक्ष नहीं माने और गुड्डू और सचिन ने पीड़ित के साथ मारपीट शुरू कर दी। जब आरोपी सचिन और गुड्डू ने पीड़ित के हाथ पकड़ लिए तो सामने से राहुल पाराशर ने आकर ऑपरेशन करने वाले ब्लेड से पीड़ित के ऊपर कई वार किए जिससे पीड़ित बुरी तरह से लहूलुहान हो गया।

पीड़ित ने तुरंत ही अपनी जान बचाने की कोशिश की और मौका पाकर 100 नंबर पर फोन कर दिया जिससे तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई और मौके से आरोपी पकड़ कर ले गई।

पीड़ित ने बताया आरोपी राहुल पाराशर क्रिमिनल प्रवृत्ति का व्यक्ति है जो पहले भी कई मामलों में थाने आ चुका है और पीड़ित का आरोपी से पहले भी किसी बात को लेकर विवाद हो चुका है।इस मामले में थाना एत्माद्दौला पुलिस ने आरोपी पक्ष के ऊपर धारा 324, 504, 506 में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

Related Articles

Leave a Comment