Home » आशाराम के समर्थकों ने निकाली रैली, बताया निर्दोष

आशाराम के समर्थकों ने निकाली रैली, बताया निर्दोष

by pawan sharma

मथुरा। आसाराम बापू को भले ही कोर्ट से सजा सुना दी गई हो लेकिन इसके बावजूद भी उनके समर्थक उन्हें दोषी मानने को तैयार नहीं है। उनकी रिहाई और उन्हें बेकसूर साबित करने के लिए आसाराम बापू के समर्थकों ने मथुरा के होली गेट चौराहे से एक विशाल रैली निकाली। इस रैली में सैकड़ों की तादाद में आसाराम बापू के समर्थक और उनके अनुयाई शामिल हुए।

रैली में छोटे-छोटे बच्चों के साथ महिलाओं की भी अच्छी खासी संख्या देखने को मिली। रैली में शामिल हर कोई तख्तियां पकड़ा हुआ था और इन पर साफ लिखा था कि मुझे गर्व है कि मैं आसाराम बापू की शिष्या हूं और आसाराम बापू पूरी तरह से निर्दोष हैं। आसाराम बापू के समर्थकों की यह रैली होली गेट चौराहे से शुरू हुई थी जो आसपास के क्षेत्र में भ्रमण करते हुए आसाराम बापू के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद कर रहे थे।

बताते चलें कि आसाराम बापू इस समय नाबालिग लड़की से बलात्कार के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे है। 2013 में उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की रहने वाली पीड़िता के साथ जो मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा स्थित आसाराम के आश्रम में पढ़ाई कर रही थी। उसने आशाराम बापू पर पढ़ाई के दौरान बलात्कार का आरोप लगाया था। आशाराम बापू के समर्थकों का कहना था कि आसाराम बापू पूरी तरह से निर्दोष है उनको फ़ंसाया गया है। जब तक आसाराम बापू निर्दोष साबित नही हो जाते यह लड़ाई जारी रहेंगे।

Related Articles

Leave a Comment