Home » छोटे भाई ने किया बेघर, सर्दी में रात भर खुले आसमान के नीचे बुजुर्ग दंपति ने गुजारी रात

छोटे भाई ने किया बेघर, सर्दी में रात भर खुले आसमान के नीचे बुजुर्ग दंपति ने गुजारी रात

by admin
Younger brother made homeless, elderly couple spent the night under the open sky in winter

Agra. अपने छोटे भाई और उसके बेटे की करतूत के चलते एक बुजुर्ग दंपत्ति को पूरी रात भर गलन भरी सर्दी में खुले आसमान के नीचे ही रात गुजारनी पड़ी। बुजुर्ग दंपत्ति रात भर अलाव जलाते रहे और गलन भरी सर्दी से अपने आप को बचाते रहे, साथ ही एक आस लगाते रहे कि कोई तो उनकी मदद के लिए आगे आएगा।

यह पूरा मामला आगरा के थाना सिकंदरा के बाईपुर का है। पीड़ित के अनुसार वह पांच भाई हैं लेकिन उनमें से उन का छोटा भाई काफी दबंग है। छोटे भाई ने अपने बेटे के साथ मिलकर पहले उसकी जमीन और जायदाद को कब्ज आया और फिर गुरुवार को उसे घर से बेघर कर दिया। इस घटना से पीड़ित दंपत्ति बुरी तरह से टूट गया है तो वहीं गांव वाले भी इस घटना की निंदा कर रहे हैं। इस अनुचित कार्य के विरोध में कोई तो उनका साथ दे, कोई उनकी मदद करें इसी आस में पीड़ित बुजुर्ग दंपति रात भर घर के बाहर ही धरने पर बैठे रहे। अलाव की मदद से गलन भरी सर्दी से अपने आप को बचाते रहे और अपने आप को कोसते भी रहे कि आखिरकार कैसा परिवारों ने मिला।

बताया जाता है कि गुरुवार को जब इस दंपत्ति को बेघर किया गया था तो पुलिस को भी सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन पुलिस ने कोई उचित कार्रवाई नहीं की बल्कि बुजुर्ग दंपत्ति को ही समझाने और बुझाने का कार्य करती रही। बुजुर्ग दंपत्ति ने बेटे व दबंग भाई के खिलाफ कार्यवाही न होने तक धरना खत्म न करने की बात कही है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles