Home » यूपी बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए ये सुविधा देने जा रही योगी सरकार

यूपी बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए ये सुविधा देने जा रही योगी सरकार

by admin
Yogi government is going to provide this facility for UP board candidates

यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट छात्रों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार सुविधा देने जा रही है। छात्रों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम दोनों साथ में परीक्षा स्पेशल बसें चलाएगा।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 का टाइम टेबल पहले ही जारी किया जा चुका है। यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 11 अप्रैल 2022 तक और यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 24 मार्च 2022 से 20 अप्रैल 2022 तक आयोजित की जाएगी।

बोर्ड ने इन परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं। अब परिवहन निगम की ओर से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान छात्र-छात्राओं को केंद्र तक पहुंचाने के लिए दोनों शिफ्ट्स में परीक्षा स्पेशल बसें चलाई जाएंगी। परीक्षा cctv की निगरानी में होगी। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा के साथ ही वॉयस रिकॉर्डर भी लगाए गए हैं।

बता दें कि यूपी बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का एक्सेस सिर्फ स्कूल के प्रिंसिपल के पास है। यूपी बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड upmsp.edu.in पर जारी किए गए हैं। वे एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसमें मुहर लगाकर छात्रों को देंगे। छात्रों को अब होली के बाद ही यूपी बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड मिल पाएंगे

Related Articles