आगरा शहर में पहली बार एशियन स्कूल फुटबॉल चैंपियनशिप होने जा रही है। यह चैंपियनशिप विश्व स्तरीय है जिसका उद्घाटन प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ करेंगे। आगरा में सम्पन्न होने वाली इस चैंपियनशिप को लेकर फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल ने महापौर नवीन जैन से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान आयोजकों ने महापौर नवीन जैन को प्रतियोगिता से संबंधित सभी जानकारी और तैयारियों से रूबरू कराया और इस प्रतियोगिता को बेहतर तरीके से संपन्न कराने के लिए समर्थन भी मांगा।
महापौर नवीन जैन ने आयोजकों को नगर निगम और उनके द्वारा इस आयोजन के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया और पहली बार इतने बड़े आयोजन को लेकर आयोजकों को शुभकामनाएं भी दी।
आयोजकों ने बताया कि आगरा में होने वाली 46वीं एशियन स्कूल फुटबॉल चैंपियनशिप में 16 देश की टीम प्रतिभाग करेगी। 21 से 30 सितंबर तक यह प्रतियोगिता आगरा के एकलव्य स्टेडियम हिंदुस्तान और आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज के ग्राउंड पर संपन्न कराई जाएंगी। इस पूरी प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के नेतृत्व में संपन्न हो रहा है।
इस चैंपियनशिप के प्रतिनिधिमंडल में मनकामेश्वर के महंत योगेश पुरी भी शामिल थे। उनका कहना था कि पहली बार इतना बड़ा आयोजन आगरा शहर में होने जा रहा है यह गौरव की बात है। इससे पहले विश्व स्तरीय प्रतियोगिता यहां पर संपन्न नहीं हुई है। दूसरे देशों से आ रही टीमों के रहने और उनके खाने पीने की व्यवस्था का पूरा इंतजाम किया जा रहा है जिससे खिलाड़ियों को किसी तरह की दिक्कत ना हो।
इस विश्व स्तरीय प्रतियोगिता में भारत सहित चीन, थाईलैंड, मलेशिया, सिंगापुर, श्रीलंका, साउथ कोरिया, ईरान, होंगकोंग, इंडोनेशिया, ब्रूनई, वियेतनाम, मकाओ, नेपाल, बांग्लादेश आदि देश भाग ले रहे हैं। आयोजकों को उम्मीद है कि आगरा में यह प्रतियोगिता अच्छे से संपन्न होगी और भारत की अतिथि देवो भव परंपरा विदेशी मेहमानों पर अपनी अलग छाप छोड़ेगी।