Home » तीन दिन तक चलेगा रफ़्तार का रोमांच, बीहड़ और जंगलों से गुजरेगी कारें

तीन दिन तक चलेगा रफ़्तार का रोमांच, बीहड़ और जंगलों से गुजरेगी कारें

by admin

आगरा। ताजनगरी में आगरा ताज का रैली का आयोजन 13 अप्रैल से 15 अप्रैल तक किया जा रहा है। जिला प्रशासन, उत्तर प्रदेश पर्यटन, होटल क्लार्क शिराज, IOCL और मोटर स्पोर्ट्स क्लब के तत्वाधान में आयोजित हो रहे इस रैली को 13 अप्रैल को सायं 5:00 बजे फ्लैग ऑफ किया जाएगा।

इस कार्यक्रम की पूरी जानकारी देने के लिए होटल क्लार्क शिराज में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें आयोजकों ने बताया कि द आगरा ताज कार रैली 13, 14, 15 अप्रैल को होगी। यह रैली आगरा से शुरू होकर बाह, बटेश्वर, चंबल की घाटी या फतेहपुर सीकरी, भरतपुर, धौलपुर आदि के क्षेत्र में जाएगी। इस रैली के दौरान प्रतिभागियों द्वारा लगभग 650 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी।

इस रैली के प्रतिभागियों के प्रशिक्षण के लिए शिविर का आयोजन भी किया गया। जिसमें 2 घंटे और 20 किलोमीटर की प्रैक्टिस रैली आयोजित की गई। रैली की रोड पर ट्यूलिप डायग्राम से बनी होती है उसको कैसे पढ़ा जाए यह सिखाया गया। शिविर में लगभग 60 लोगों ने भाग लिया।

मोटर स्पोर्ट्स क्लब की हार विजय वाहिया ने अपने रैली के अनुभवों को प्रतिभागियों के साथ साझा किया। होटल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट देवाशीष भौमिक ने बताया कि रैली की गाड़ियां तैयार होने पर वह भी इस रैली में प्रतिभाग करने को उत्सुक हैं।

प्रेस वार्ता में राजीव गुप्ता, राममोहन कपूर, प्रशांत जैन, अमित जैन, अर्पित अग्रवाल, अमित मित्तल, करण अग्रवाल, सुधीर बरार, रजत अग्रवाल और मनोज खान प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment