Home » एस एन में हुआ ब्लड ट्रांसफ्यूजन विभाग द्वारा कार्यशाला का आयोजन

एस एन में हुआ ब्लड ट्रांसफ्यूजन विभाग द्वारा कार्यशाला का आयोजन

by pawan sharma

आगरा। एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा के ब्लड ट्रांसफ्यूजन विभाग द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें एम्स के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ. हेमचंद्र पांडे, पोस्टग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ चाइल्ड हेल्थ नोएडा के एडिशनल प्रोफेसर डॉ. सत्यम अरोड़ा, अमृता हॉस्पिटल फिरोजाबाद के डॉ. राहुल कठेरिया द्वारा व्याख्यान दिए गए। कार्यशाला का विषय रक्त एवं रक्त घटकों का तर्कसंगत उपयोग एवं थीम सुरक्षित ट्रांसफ्यूजन के लिए क्षितिज का विस्तार रही। कार्यशाला में 14 विभिन्न विषयों पर सीनियर संकाय सदस्यों द्वारा व्याख्यान दिए गए।

एस एन मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यशाला का उद्घाटन किया गया। प्रधानाचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन में होने वाली नई तकनीक जैसे कंघी का परीक्षण, क्रायोप्रेसिपिटेट, विनिमय आधान के महत्व के बारे में बताया। ऑर्गेनाइजिंग चेयरपर्सन प्रोफेसर डॉ. दीपा रानी ने कार्यशाला के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री डॉक्टर नीतू चैहान एवं सीनियर रेजिडेंट माइक्रोबायोलॉजी विभाग डॉ. श्वेता द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में डॉ. संतोष कुमार, डॉ. मनीष बंसल, डॉ. अपूर्व जैन, डॉ. आरती अग्रवाल, डॉ. प्रज्ञा शाक्य, डॉ. आशीष गौतम, डॉ. यतेंद्र मोहन, डॉ. निगम डॉ. बृजेश शर्मा, डॉ. पूजा अग्रवाल डॉ. गरिमा, डॉ. त्रिशला आदि उपस्थित उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment