आगरा. 21 मार्च 2024. आज गुरुवार को मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में आगरा एयरपोर्ट से संबंधित बिंदुओं एवं आगरा मंडल से निर्यात को बढ़ावा देने के संबंध में बैठक हुई। बैठक में सर्वप्रथम आगरा एयरपोर्ट के अर्जुन नगर गेट पर हवाई जहाज यात्रियों की सुविधा में वृद्धि के लिए नवनिर्मित लाउंज को संचालित करने, टर्मिनल तक पहुँचने के लिए परिवहन एवं सुरक्षा कारणों से यात्रियों को होने वाली असुविधा के संबंध में एयरपोर्ट अथॉरिटी, एयर फोर्स और केंद्रीय सुरक्षा बल एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा हुई। वर्तमान में आगरा एयरपोर्ट से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को अर्जुन नगर गेट से नव निर्मित लाउंज तक पैदल जाना पड़ता है। फिर वहाँ से बस से किराया लेकर टर्मिनल तक पहुँचता है। बैठक में एयर फोर्स और एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा सुरक्षा के बिंदुओं को उठाया गया।
इस प्रक्रिया को यात्रियों की सुविधा हेतु सुगम व सरल बनाये जाने को लेकर मंडलायुक्त ने नवनिर्मित लाउंज को एयरपोर्ट का भाग बनाने के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय को पत्र प्रेषित करने एवं निजी/पब्लिक वाहनों के लाउंज तक आने की अनुमति एवं सामानों की बार-बार चेकिंग से यात्रियों को होने वाली असुविधा के दृष्टिगत रक्षा विभाग एवं नागरिक उड्डयन विभाग की संयुक्त बैठक के माध्यम से समाधान निकालने को कहा। साथ ही लाऊँज से टर्मिनल तक यात्रियों को लाने-ले जाने हेतु नि:शुल्क व्यवस्था बनाने के सम्बन्ध में सेवा प्रदाता कंपनी इंडिगो को निर्देश दिये।
वहीं बैठक में आगरा मंडल के कृषि उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए आगरा एयरपोर्ट से अन्य शहरों के लिए कनेक्टिंग कार्गो की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की गयी। अवगत कराया गया कि वर्तमान में बेंगलुरु और मुंबई में कार्गो की सुविधा मिल रही है। आगरा मंडल के निर्यातकों की मांग के अनुसार दिल्ली और जयपुर में भी कनेक्टिंग कार्गो की सुविधा शुरू कराने की मांग रखी गयी। जिस पर संबंधित अधिकारी द्वारा एक सप्ताह में उचित जबाव देने का आश्वासन दिया गया।