आगरा जनपद के देहात क्षेत्र में वायरल और खतरनाक बुखार का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। संदिग्ध घातक डेंगू बुखार मलेरिया से बच्चों सहित बड़ों की भी जान जा रही है। लगातार बीमारी जानलेवा होती जा रही है जिससे लेकर ग्रामीण दहशत में है। संदिग्ध बुखार के चलते बाह क्षेत्र के स्यांईच गांव में एक महिला की मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया है।
आपको बता दें कमलेश पत्नी अंगद सिंह उम्र करीब 35 वर्ष निवासी स्यांईच थाना बाह को बीते 5 दिनों से बुखार आरहा था परिजन महिला का निजी चिकित्सक से अस्पताल में इलाज करा रहे थे। जांच में बुखार की पुष्टि होने के बाद महिला का इलाज चल रहा था। जहां खतरनाक बुखार के चलते रविवार की शाम उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।
महिला ने अपने पीछे भरा परिवार छोड़ा है। 11 वर्षीय पुत्र एवं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। गांव में हर घर में चारपाई में बिछी हुई है। गांव में हर घर में लोग बुखार से पीड़ित बताए गए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में जगह-जगह गंदगी का अंबार है गलियों में गंदगी भरी हुई है, जलभराव की स्थिति बनी है जिसके कारण मच्छर पनप रहे हैं और लोग बीमार पड़ रहे हैं। कई बार इसकी शिकायत ग्राम प्रधान से की गई मगर कोई फायदा नहीं हुआ। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए गांव में साफ सफाई के साथ दवा छिड़काव की मांग की है।
संदिग्ध बुखार से दर्जनों की मौत
पिनाहट बाह जैतपुर ब्लॉक क्षेत्र में संदिग्ध बुखार के चलते दर्जनों बच्चों सहित एवं महिलाओं की मौत हो चुकी है। लगातार वायरल डेंगू मलेरिया का प्रकोप बढ़ता जा रहा है जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीण अपने बच्चों को लेकर भी चिंतित दिखाई दे रहे हैं। गांव गांव दवा छिड़काव के साथ साफ सफाई की उच्च अधिकारियों द्वारा ग्राम प्रधानों एवं पंचायत सचिवों को आदेश दिए गए हैं। उसके बावजूद किसी भी गांव में कोई सफाई व्यवस्था नहीं दिखाई दे रही है जिस पर ग्रामीणों ने सवाल खड़े कर दिए।
रिपोर्ट – नीरज परिहार, आगरा देहात