Home » एक ही रजिस्ट्रेशन पर दो डॉक्टर कार्यरत, डीएम को मिली गोपनीय शिकायत

एक ही रजिस्ट्रेशन पर दो डॉक्टर कार्यरत, डीएम को मिली गोपनीय शिकायत

by admin

आगरा के जिलाधिकारी को एक गोपनीय शिकायत हुई है। इस शिकायत ने जिला अधिकारी के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग के भी होश उड़ा दिये हैं। जिलाधिकारी ने इस शिकायत को गंभीरता से लिया है और संबंधित स्वास्थ्य विभाग को इस मामले में जांच के निर्देश दिए है। इस शिकायत के अनुसार उत्तर प्रदेश में एक रजिस्ट्रेशन पर दो डॉक्टर काम कर रहे हैं। इनमें एक बुलंदशहर का है, तो दूसरा आगरा में प्रेक्टिस कर रहा है। इन दोनों के नामों में समानता है। दोनों डॉक्टर का नाम धर्मेन्द्र कुमार है और दोनों का पेशा डॉक्टरी ही है। इतना ही नही उत्तर प्रदेश मेडिकल कांउसिंल से जारी होने वाले रजिस्ट्रेशन की संख्या भी एक ही है। इस शिकायत के सामने आने और उत्तर प्रदेश मेडिकल कांउसिंल से जारी होने वाले रजिस्ट्रेशन की संख्या एक होने के बाद अब बड़ा सवाल ये खड़ा हो गया है कि आखिर इसमें से असली डॉक्टर कौन है। जिला अधिकारी एनजी रवि कुमार ने सीएमओ को निर्देशित कर असली और नकली चिकित्सक का पता लगाने को कहा है।

बताया जाता है कि आगरा में प्रैक्टिस करने वाला चिकित्सक धर्मेन्द्र कुमार S/O कमल प्रसाद मूलरूप से सीवान जिले का रहने वाला है। वर्तमान में वह एनएच-2 स्थित राज नगर कॉलोनी शाहदरा थाना एत्माद्दौला में रह रहा है। वह करीब चार साल से जनरल फिजिशियन के तौर पर मरीजों का उपचार कर रहा है, जबकि दूसरा धर्मेन्द्र कुमार S/O श्रीराम बुलंदशहर के गांव सेंदा,पोस्ट फरीदपुर का निवासी है, जो दूसरे शहर में चिकित्सा सेवाएं दे रहा है।

इन दोनों चिकित्सकों ने साल 2011 में एमबीबीएस किया है, लेकिन दोनों यूपी मेडिकल काउंसिल द्वारा 2013 में जारी किया गया। प्रमाणपत्र का रजिस्ट्रेशन नंबर एक ही है। रजिस्ट्रेशन संख्या 64345 पर दोनों डॉक्टर अलग अलग जिले में चिकित्सा सेवाएं दे रहे हैं। आगरा निवासी चिकित्सक ने डॉ. भीम राव अंबेडकर विश्वविद्यालय से मधुमेह देखभाल में उन्नत प्रशिक्षण कार्यक्रम, 2013 में आगरा और 2011 में KGMC, लखनऊ से MBBS पूरा किया हुआ दिखाया है।

जिलाधिकारी आगरा एनजी रवि कुमार के पास जो शिकायती पत्र आया है उसमे शिकायत कर्ता ने लिखा है कि यू पी मेडिकल से जारी एक रजिस्ट्रेशन संख्या पर दो लोग चिकित्सक के रुप में काम कर रहे हैं जबकि नियम यह है कि एक रजिस्ट्रेशन पर एक ही चिकित्सक काम कर सकता है। शिकायतकर्ता ने लिखा है कि जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाला बेनकाब हो इसके लिए गोपनीय शिकायत दर्ज कर रहा हूं।

जिला अधिकारी कार्यालय से मिली शिकायत पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुकेश कुमार वत्स का कहना है कि इस मामले पर संज्ञान लिया गया है। दो चिकित्सकों की टीम गठित कर दी गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि ऐसी शिकायत मिली है कि एक यूपी मेडिकल कांउसिल के रजिस्ट्रेशन पर दो लोग काम कर रहे हैं। इसकी जांच कराने के लिए टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही जांच टीम इसकी रिपोर्ट सौपेंगी तभी पता चला सकेगा कि आखिरकार कोई मुन्ना भाई है या फिर यूपी मेडिकल काउंसिल से कोई गलती हुई है।

Related Articles

Leave a Comment