Home » DEI के छात्र छात्राओं के साथ एप्रूव्ड गाइड एसोसिएशन ने चलाया स्वच्छता अभियान, ताजमहल के आसपास की साफ़-सफाई

DEI के छात्र छात्राओं के साथ एप्रूव्ड गाइड एसोसिएशन ने चलाया स्वच्छता अभियान, ताजमहल के आसपास की साफ़-सफाई

by admin
With the students of DEI, the Approved Guide Association launched a cleanliness campaign, cleanliness around the Taj Mahal

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर एप्रवूड गाइड एसोसिएशन और दयालबाग इंजीनियरिग कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने एक स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छ पर्यटन वॉक का आयोजन किया । इस अभियान के दौरान छात्र छात्राओं और गाइडों ने ताजगंज पुरानी मंडी से लेकर दशहरा घाट तक स्वच्छता अभियान चलाया और दशहरा घाट के साथ-साथ ताजमहल के आसपास के क्षेत्रों को साफ किया। सभी ने रास्ते में पड़े कूड़े कचरे को एकत्र कर डस्विन्स में फेंका और लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया। इस दौरान डीईआई की छात्र शिवानी कुशवाह और पूर्ति शर्मा ने कहा कि इससे पहले भी कॉलेज में सफाई करते हुए इस अभियान की शुरूआत की। वहीं आज ताजमहल के दशहरा घाट पर आकर दशहरा घाट के साथ-साथ पुरानी मंडी चौराहे और उसके आसपास के क्षेत्र की सफाई की है, जिससे यहां आने वाले पर्यटक गंदगी से दो चार ना हो और एक अच्छा संदेश पर्यटक यहां से लेकर जाएं।

गाइड राजीव ठाकुर और जितेन्द्र शर्मा और छात्रों ने सफाई के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना के साथ-साथ अब तो डेंगू और मलेरिया भी तेजी के साथ फैला है। अगर सफाई नहीं होगी तो आम लोग तेजी के साथ इनकी चपेट में आएंगे। इसलिए अगर इन बीमारियों से बचना है तो आपको सफाई रखनी होगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्वच्छ पर्यटन वॉक अभियान का उद्देश्य पर्यटकों को आगरा की स्वच्छ छवि से रूबरू कराना है। ताजमहल का आसपास का क्षेत्र स्वच्छ रहेगा तो पर्यटक आगरा से स्वच्छता का एक अच्छा संदेश लेकर जाएंगे।

With the students of DEI, the Approved Guide Association launched a cleanliness campaign, cleanliness around the Taj Mahal

लोगों ने बताया कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भी है उन्होंने ही विदेश में स्वच्छता के प्रति लोगों में अलख जगाने के लिए स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी। आज उनके जन्मदिन पर इस अभियान को चला कर उन्हें जन्मदिन का तोहफा दिया जा रहा है। हमें हर हाल में सफाई रखनी चाहिए। जिससे लोग बीमारियों से दूर रहेगे।

 इस दौरान शिवानी कुशवाह , अंजू राजपूत, गरिमा सतसंगी, हिमांशु, करन, कृष्णा,विमल,नदंनी, नरेन्द्र, दिपेन्द्र, डा संजय सिंह, तरून राना एंव अन्य शामिल रहे।

Related Articles