Home » सेवा भारती एवं पेप्सिको इंडिया के सहयोग से पुलिस प्रशासन के लिए सूखे जलपान का प्रबन्ध

सेवा भारती एवं पेप्सिको इंडिया के सहयोग से पुलिस प्रशासन के लिए सूखे जलपान का प्रबन्ध

by admin

आगरा। सेवा भारती एवं द्वारा पेप्सीको इंडिया के सहयोग से पुलिस कर्मियों के लिए सूखे जलपान का प्रबंध सेवा पोटली के द्वारा किया गया। पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष पन्नालाल भंसाली ने ऑनलाइन सामग्री का लोकार्पण किया और सेवा पोटली आगरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार को सौंपी। कुरकुरे, चिप्स, नमकीन, नाचोस आदि के 20000 (बीस हजार) पैकेट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आगरा को प्रदान किए गए। साथ ही 10 हज़ार पैकेट एसएन मेडिकल कॉलेज में कार्यरत विभिन्न स्वास्थ्य कर्मियों को भी प्रदान किए गए। सेवा भारती द्वारा कोरोना के संकट काल में अपने प्राणों को संकट में डाल कर समाज की सेवा कर रहे कोरोना योद्धाओं के सम्मान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

पन्नालाल भंसाली ने कहा इस समय यह अत्यंत आवश्यक है कि समाज कोरोना के विरुद्ध युद्ध में अग्रिम मोर्चा संभाले हुए पुलिसकर्मी, स्वच्छता कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, पत्रकार बंधुओं आदि की पूरी चिंता करें, साथ ही साथ इनका सम्मान भी करें। देशभर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक और सेवा भारती के कार्यकर्ता विभिन्न सेवा कार्यों में लगे हुए हैं। आगरा में भी प्रतिदिन हजारों लोगों को भोजन करवाया जा रहा है और सूखी राशन सामग्री वितरित की जा रही है।

कार्यक्रम में उपस्थित आगरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने सेवा भारती को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि पुलिस कर्मचारी किसी भी स्थिति में इस युद्ध में पीछे नहीं हटेंगे।

राष्ट्रीय सेवा भारती के राष्ट्रीय सह मंत्री सतीश चंद्र अग्रवाल ने एसएसपी बबलू कुमार जी को आश्वस्त किया कि आगे भी उनके द्वारा यदि कोई आवश्यकता बताई जाएगी तो सेवा भारती द्वारा उसे अवश्य पूरा किया जाएगा।

एस एन मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में यह सामग्री डॉ अखिल प्रताप सिंह को सौंपी गई। उन्होंने कहा कि संकट के समय सेवा भाव से कार्य में लगे कर्मचारियों को सेवा भारती के द्वारा दिया गया यह प्यार उनके मनोबल को बढ़ाने में सहायक होगा। कार्यक्रम में उपस्थित पेप्सीको इंडिया के एसोसिएट डायरेक्टर राहुल शर्मा ने सेवा भारती को आश्वासन दिया कि आगे भी उनके द्वारा जब भी किसी सामग्री की मांग की जाएगी तो पेप्सीको इंडिया उसे पूरा करने का संपूर्ण प्रयत्न करेगी।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रांत संपर्क प्रमुख प्रमोद चौहान ने पेप्सिको का धन्यवाद किया जिनके सहयोग के कारण सेवा भारती को यह सामग्री प्राप्त हुई। कार्यक्रम में सेवा भारती के प्रांतीय अध्यक्ष उमेश गर्ग छावनी महानगर, सह कार्यवाह हरेंद्र दुबे उपस्थित रहे।

Related Articles