Agra. भीषण गर्मी में मरीजों को राहत देने के लिए जिला अस्पताल में कूलर लगवा दिए गए हैं लेकिन उनमें “पानी मैं भरूंगा, जिला अस्पताल के शौचालय गंदे रहते हैं तो उनकी सफाई भी मैं करूंगा” कुछ ऐसा ही व्यक्तव्य आज सीएमएस राजेंद्र अरोरा ने दिया। सीएमएस अपने उन अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों से परेशान दिखाई दिए जिन्होंने एसआईसी के आदेशों को हवा में उड़ाना शुरू कर दिया है।
आगरा का जिला अस्पताल का हाल बुरा होता चला जा रहा है। कर्मचारी भी बेलगाम होते हुए नजर आ रहे हैं। सीएमएस राजेंद्र अरोड़ा के निर्देशों का भी पालन नहीं हो रहा है। ऐसा लगता है कि अधीनस्थ अधिकारी और कर्मचारी उन्हें एसआईसी नहीं मान रहे हैं। इस पर सीएमएस राजेंद्र अरोरा का आज आक्रोश फूट गया और वह खुद भीषण गर्मी में मरीजों की समस्या देखते हुए सभी कूलर में खुद पानी भरने पहुंच गए। वह कूलरों में पानी भरने लगे तो वहां मौजूद कुछ कर्मचारियों को शर्म आ गई। उन्होंने सीएमएस राजेंद्र अरोरा के हाथ से पानी का पाइप ले लिया और फिर पानी भरने लगे।
इसके बाद सभी कूलर में पानी भरने के निर्देश दिए गए। सीएमएस राजेंद्र अरोरा के निरीक्षण से कर्मचारियों में हड़कंप तो मचा रहा लेकिन कर्मचारी बेफिक्र ही नजर आए। इसके बाद सीएमएस ग्राउंड तल पर बने शौचालय के पास पहुंचे। उन्होंने यहाँ भी कह दिया कि ‘अगर शौचालय गंदे पड़े होंगे तो उन शौचालय को भी मैं खुद साफ करूंगा।’ इसे लेकर सीएमएस राजेंद्र अरोरा ने कहा कि अक्सर शौचालय गंदे पड़े रहते है। एक मरीज और उसके तीमारदार ने गंदे शौचालय की वीडियो बनाकर उन्हें भेजी और उसकी वास्तविक स्थिति से अवगत कराया। इस पर वह समझ गए कि कर्मचारी सफाई पर भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसीलिए उन्होंने सार्वजनिक रूप से भी यह कह दिया कि “अगर शौचालय गंदे रहेंगे तो उनकी सफाई भी मैं खुद कर दूंगा।”