Home » पुलिस ने जिस मीट की दुकान को कराया बंद, मालिक ने डुप्लीकेट चाबी से कर दिया ये कांड

पुलिस ने जिस मीट की दुकान को कराया बंद, मालिक ने डुप्लीकेट चाबी से कर दिया ये कांड

by pawan sharma

Agra. शहीद नगर में कथित गोमांस बेचने की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तुरंत छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया और दो दुकानों को बंद भी कराया। इतना ही नहीं दुकान पर मिले मांस की जांच के लिए सैंपल भेज दिए गए। आरोप है कि पुलिस के जाने के बाद डुप्लीकेट चाबी से विक्रेता ने कथित गोमांस दुकान से निकाल लिया। थाना सदर में दो आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

सदर क्षेत्र स्थित शहीद नगर में बड़ी संख्या में मीट की दुकानें हैं। कई दिनों से पुलिस को कथित गोमांस बेचने और गोकशी की सूचनाएं मिल रही थीं। शक पर पुलिस ने बुधवार को फुरकान और शानू की दुकान पर छापा मारा। यहां करीब 150 किलो मांस मिला था। जांच के लिए पशु चिकित्सक बुलाए। उन्होंने मांस के सैंपल लिए। जिसके बाद पुलिस ने दोनों दुकानों को बंद करा दिया।

दुकानों को बंद कराने के बाद पुलिस लौट आई। आरोप है कि पीछे से फुरकान और शानू ने डुप्लीकेट चाबी से दुकानों के ताले खोले। दुकानों के अंदर रखे मांस को निकाल लिया। सूचना मिलने पर पुलिस फिर पहुंची और निकाला गया मांस फुरकान व शानू से बरामद किया। इसे नष्ट कराया गया।

सदर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि दो अभियुक्तों के विरुद्ध गोहत्या निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मांस की सैंपल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Comment