Home » सील लगाने के बाद भी करा दिया पूरा निर्माण, एडीए ने दोबारा सील लगा दी हिदायत

सील लगाने के बाद भी करा दिया पूरा निर्माण, एडीए ने दोबारा सील लगा दी हिदायत

by pawan sharma

Agra. अवैध निर्माणों पर आगरा विकास प्राधिकरण ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। प्राधिकरण के अधिकारियों ने ताजगंज वार्ड के अन्तर्गत भवन संख्या-ई-3/1385 एवं ई-3/1386, शहीद नगर, शमशाबाद रोड पर कार्यवाही को अंजाम दिया। इस कार्यवाही के दौरान मानचित्र स्वीकृति के विपरीत हो रहे निर्माणों पर सीलिंग की कार्यवाही को अंजाम दिया था लेकिन मालिक ने सीलिंग तोड़कर इसमें दुकान का संचालन शुरू कर दिया था। विभाग ने एक बार फिर ये दुकानें सील कर दी है।

जानकारी के मुताबिक राकेश राजपूत, श्गोविन्द सिंह एवं बृजेश कुमार सिंह द्वारा मानचित्र स्वीकृति के विपरीत अवैध निर्माण किये जाने पर प्राधिकरण द्वारा 15 फरवरी को सील लगा दी थी लेकिन दुकान मालिक ने सील को तोड़कर दुकानों का निर्माण कर दिया और उसमें दुकान भी संचालित कर दी। वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारी जब मौके पर पहुंचे तो निर्माणाधीन दुकान को देखकर हैरान रह गए। यहां तक की निर्माण कर पूरा होकर उसमें दुकान संचालित हो रही थी।

पूछताछ की तो पता चला की दुकान मालिक ने प्राधिकरण की कार्यवाही को तोड़ दिया और निर्माण कर दिया। इस पर विभाग के अधिकारियों ने एक बार फिर बिना मानचित्र स्वीकृति के दुकानों के निर्माण पर सील लगा दी और हिदायत दी कि अगर इस बार इस कार्रवाई का उल्लंघन किया गया तो कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

Related Articles

Leave a Comment