Home » 40 साल के राजनीतिक कैरियर में कभी कोई गलत काम नहीं किया: आजम खान

40 साल के राजनीतिक कैरियर में कभी कोई गलत काम नहीं किया: आजम खान

by admin
Never did any wrong in 40 years of political career: Azam Khan

लखनऊ (20 May 2022 )। रामपुर से विधायक आजम खां ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, अपने 40 साल के राजनीतिक कैरियर में कभी कोई गलत काम नहीं किया। मुझे सुप्रीम कोर्ट से न्याय मिला।

27 महीने जेल की सज़ा काटने के बाद अपने घर रामपुर पहुंचे आजम खां ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अपने राजनीतिक कैरियर और उन पर लगाए गए मुकदमे को लेकर चर्चा की। आजम खां ने कहा कि उन्होंने अपने 40 साल के राजनीतिक कैरियर में कभी कोई गलत काम नहीं किया। यही कारण है कि कई मुकदमे लगाए जाने के बावजूद मुझे सुप्रीम कोर्ट से न्याय मिला।

इशारों ही इशारों में अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए आजम खां ने कहा कि उनकी तबाहियों में अपनों का ही हाथ रहा है। किसने कितना योगदान दिया यह सब जानते हैं। भगवान सबको सद्बुद्धि दे। सीतापुर जेल में मुझे धमकी मिली। जेल में रहने के दौरान एक दरोगा ने मुझसे यहां तक कहा था कि मेरा एनकाउंटर हो सकता है।

जमीन बेचने के मामले में उन पर लगाए गए मुकदमें पर बोलते हुए आजम खान ने कहा मैंने सभी जमीनों के पेमेंट चेक से किए थे। कोई भी गलत काम नहीं किया। उन पर लगाए गए सभी मुकदमें फर्जी है। आजम खां ने कहा लीडर तो मैं कभी रहा ही नहीं। अगर लीडर होता तो इस विद्यालय नहीं बनाता। मैं जमीन, मुल्क और कौम बेचने वाला नहीं हूं।

आजम खां ने कहा कि उनका मिशन कभी राजनीति नहीं रहा। सुप्रीम कोर्ट ने अपनी ताकत का प्रयोग करते हुए मुझे इंसाफ दिलाया। मुझे इंसाफ दिलाने वाले सभी का शुक्रिया। मेरी तबीयत ठीक नहीं है।

Related Articles