Home » बिन मौसम रिमझिम बारिश से गेहूं-सरसों की फसल को फायदा, आलू की फसल को नुक़सान

बिन मौसम रिमझिम बारिश से गेहूं-सरसों की फसल को फायदा, आलू की फसल को नुक़सान

by admin
Wheat-mustard crop benefits due to unseasonal drizzle, damage to potato crop

आगरा। अचानक बिन मौसम रिमझिम बारिश के कारण कड़ाके की ठंड बढ़ गई है। ठंड के कारण जनमानस अस्त व्यस्त हो गया हैं। लोग अलाव जलाकर आग के पास बैठे हुए दिखाई दिए। इस बारिश से जहां गेहूं, सरसों की फसल को फायदा होगा तो वहीं आलू की फसल को नुकसान से होने किसानों की चिंता बढ़ गई है।

इस बारिश से गेहूं एवं सरसों, जौ, चना आदि की फसलों को बरसात से फायदा होगा लेकिन आलू किसानों की चिंता जरूर बढ़ गई है। 24 घंटे से लगातार हो रही रिमझिम बारिश के चलते आलू की फसल को नुकसान होने की किसानों ने आशंका जताई है। आलू की फसल में वैसे भी रोग आने के कारण किसान फसल में दवाएं लगा रहे थे। ऊपर से बारिश की आफत होने से चिंतित हैं। अगर बारिश जारी रही तो आलू किसानों को भारी नुकसान हो सकता है।

ग्रामीण किसानों के मुताबिक गेहूं और सरसों की फसल के लिए यह बारिश जीवनदायिनी है। गेहूं और सरसों की फसल में अब किसानों को सिंचाई नहीं करनी पड़ेगी। साथ ही सिंचाई की अपासी बच सकेगी। बारिश के कारण सर्दी बढ़ने से गेहूं की फसल की अच्छी पैदावार होगी। वही कुछ किसानों की मानें तो अगर यह बारिश आगे बढ़ी तो सरसों की फसल में भी रोग आ सकता है। गुरुवार शाम तक लगातार रिमझिम बारिश जारी थी।

Related Articles