Home » राजधानी में लौटा वीकेंड कर्फ्यू, इन सेवाओं को मिलेगी छूट

राजधानी में लौटा वीकेंड कर्फ्यू, इन सेवाओं को मिलेगी छूट

by admin
Weekend curfew returned in the capital, these services will be exempted

दिल्ली। कोरोना एक बार फिर कहर बरपाने को तैयार है। कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने डीडीएमए के साथ बैठक की और इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट का अब तक का व्यवहार देखकर यह ज्यादा खतरनाक नहीं लग रहा है, लेकिन फिर भी अपने राज्य और राज्य वासियों की सुरक्षा करना हमारा कर्तव्य है। इसलिए हम किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतना चाहते हैं।

बता दें कि लगातार देश में कोरोना के देशों में बढ़ोतरी हो रही है। दिल्ली में भी पिछले एक हफ्ते में कोरोना के मरीजों की संख्या में और इजाफा हुआ है। इसी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है। दिल्ली में जो भी सरकारी दफ्तर हैं, वहां जरूरी काम को छोड़कर सभी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे। निजी कंपनियों में 50 प्रतिशत स्टाफ ही काम करेंगे। शनिवार और रविवार को संपूर्ण कर्फ्यू को लागू किया जाएगा। शुक्रवार रात 10:00 बजे से लेकर सोमवार सुबह 6:00 बजे तक कर्फ्यू की समय सीमा रहेगी।

पूरी क्षमता के साथ चलेंगी मेट्रो – बसें

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि बसों और मेट्रो में 50 प्रतिशत सीट क्षमता होने के चलते लंबी लाइनें लग रही थीं जिससे ओमिक्रॉन के सुपर स्प्रेड होने का खतरा वहां से बढ़ गया था। इसी के चलते फैसला लिया गया है कि बसें और मेट्रो अब पूरी क्षमता के साथ चलेंगी लेकिन बिना मास्क के किसी को एंट्री नहीं मिलेगी। मास्क को हर हाल में अनिवार्य बनाया जाएगा।

Related Articles