Home » ऑफलाइन विंडो बंद होने से पर्यटकों की संख्या में आई भारी कमी, पर्यटन व्यवसायी फिर दहशत में

ऑफलाइन विंडो बंद होने से पर्यटकों की संख्या में आई भारी कमी, पर्यटन व्यवसायी फिर दहशत में

by admin
There was a huge reduction in the number of tourists due to the closure of the offline window, the tourism businessmen again in panic

Agra. आगरा में कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों को लेकर एएसआई विभाग ने ऑफलाइन टिकट विंडो को बंद कर दिया है। जिसका असर मंगलवार को ताजमहल पर देखने को मिला। मंगलवार को ताजमहल पर पर्यटकों की संख्या कम ही नजर आए। कुछ पर्यटक तो बिना ऑनलाइन टिकट के ही ताजमहल निहारने के लिए पहुंचे थे। ऑफलाइन टिकट विंडो बंद होने की सूचना पर मायूस दिखाई दिए और ताजमहल निहारने के लिए ऑनलाइन टिकट खरीदने की जुगत में लगे रहे।

लेनी होगी ऑनलाइन टिकट

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर एएसआई विभाग ने अब ताजमहल व अन्य ऐतिहासिक स्मारकों के दीदार के लिए ऑनलाइन टिकट को एक बार फिर महत्व दिया है। अब पर्यटकों को ताज़ के साथ-साथ अन्य ऐतिहासिक स्मारक निहारने के लिए एएसआई विभाग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन टिकट खरीदनी होगी। आपको बताते चलें कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ी थी तो सरकार व विभाग की ओर से ऑफ़लाइन टिकट की व्यवस्था शुरू की गयी थी लेकिन अब फिर से यह व्यवस्था बंद कर दी गयी है।

पर्यटकों की संख्या हुई कम

कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामले और ताजमहल पर ऑफलाइन टिकट विंडो बंद किए जाने के कारण मंगलवार को ताजमहल पर पर्यटकों की संख्या में काफी कमी देखने को मिली। पर्यटकों की संख्या कम होने से पर्यटन व्यवसाय और ताजमहल पर मौजूद गाइड भी मायूस दिखाई दिए। उनका कहना था कि सोमवार को एएसआई विभाग की ओर से जो आदेश हुए हैं उसका असर पर्यटन पर पड़ने लगा है। वहीं कोरोना वायरस संक्रमण के चलते पर्यटकों की संख्या में अब धीरे-धीरे कमी होना शुरू हो गया है।

पर्यटन से जुड़े लोगों का कहना था कि अगर कोरोना संक्रमण इसी तेजी के साथ बढ़ता रहा तो सरकार को मजबूरी में एक बार फिर लॉकडाउन लगाने का कदम उठाना पड़ेगा। अगर लॉकडाउन लगा तो एक बार फिर पर्यटन इंडस्ट्रीज को बड़ा झटका लगेगा। क्योंकि पिछले लॉकडाउन के कारण पर्यटन इंडस्ट्रीज को जो घाटा हुआ है, उससे व्यवसाई अभी तक उभर नहीं पाए हैं।

Related Articles