- विद्या देकर बनाए शहर मे अनगिनत रत्न
- शिक्षाविद पूर्व प्राचार्य जयगोपाल अग्रवाल का किया लीडर्स आगरा ने सम्मान
आगरा। विद्या के रत्न और तमाम गुरुमन्त्र दे कर शहर मे अनगिनत रत्न बनाने वाले शिक्षाविद् एवं नगर के प्रमुख शिक्षण संस्थान एम.डीजैन इंटर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य 95 वर्षीय जयगोपाल अग्रवाल के देशभर में शिष्य हैं और महत्वपूर्ण पदों पर आसीन है। वे महावीर दिगंबर जैन इंटर कालेज (एमडी जैन इंटर कालेज) के डिप्टी प्रिंसिपल थे, और यही प्राचार्य नियुक्त हुए। आज भी विद्यार्थियों के बीच में काफी लोकप्रिय हैं। उनके सम्मान की खबर सुन, उनके कई शिष्यों ने फोन कर लीडर्स आगरा को साधुवाद दिया।
रविवार को लीडर्स आगरा ने “चलें शहर को समर्पित, बुजुर्ग विभूतियों के घर, उनका अभिनंदन एवं चरण वंदन करने” अभियान के तहत अग्रवाल का उनके आवास 21 टीचर्स कॉलोनी, जयपुर हाउस पर जाकर अभिनंदन किया। अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा को माता सरस्वती की उपासना माना और कालेज को विद्या का मंदिर। उन्होंने बच्चो को कहा ‘‘सफेद शर्ट पहनो-लेकिन उसको दाग रहित मेन्टेन रखो, इसी भावना से उन्होंने विद्यार्थियों को विद्याधन प्रदान किया। आज उनके द्वारा पढ़ाये विद्यार्थी देश के विभिन्न नगरों में उच्च पदों पर हैं।
लीडर्स आगरा के महामंत्री एवं पूर्व पार्षद सुनील जैन ने कहा कि जयगोपाल अग्रवाल जी शिक्षा के क्षेत्र में एक गौरवाशाली नाम है। उन्होंने अपनी अद्भुत कार्यशैली और परिश्रम से कालेज में शिक्षा की जो नींव रखी, उसी से आज तक वह शहर के प्रमुख और यशश्वी कालेज में शामिल हैं। जहां शिक्षा ग्रहण करके विद्यार्थी अपने आप को गौरवान्वित समझता है। 95 वर्षीय श्री अग्रवाल ने कालेज बहुत उंचाइयों तक पहुंचाया, इसलिए उनकी जितनी प्रशंसा की जाए, वह कम है।
पदाधिकारियों ने श्री अग्रवाल को शाल ओढ़ा कर प्रशस्ति एवं अभिनन्दन पत्र प्रदान किया। लीडर्स आगरा परिवार ने अपनी बहुचर्चित इलायची की माला इनके गले मे पहनाई, इस मौके पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी कार्यालय के पूर्व प्रशासनिक अधिकारी मोती लाल जैन के अलावा लीडर्स आगरा के महामंत्री सुनील जैन, आदर्श नंदन गुप्ता, डॉ अशोक कुशवाह, रीनेश मित्तल, विकास सिकरवार, एस. के बग्गा, रवि गिड़वानी, रेनू यादव, राहुल जैन, राजदीप ग्रोवर, राजू सविता आदि मौजूद रहे।