Home » 6 दिसंबर के मद्देनज़र रेलवे स्टेशन पर रही चौकसी, संदिग्ध यात्रियों पर कड़ी नज़र

6 दिसंबर के मद्देनज़र रेलवे स्टेशन पर रही चौकसी, संदिग्ध यात्रियों पर कड़ी नज़र

by admin

आगरा। विवादित ढांचे के विध्वंस की वर्षगांठ को लेकर ट्रेनों और स्टेशन पर कोई अप्रिय घटना न हो इसको लेकर आरपीएफ और जीआरपी ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे थे। एसपी रेलवे और आरपीएफ कमांडेंट के नेतृत्व में स्टेशनों और ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान की झलक आगरा कैंट स्टेशन पर भी देखने को मिली।

6 दिसंबर को लेकर स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात थे तो वही जीआरपी व आरपीएफ इंस्पेक्टर के नेतृत्व में पूरे स्टेशन परिसर के साथ-साथ पार्किंग स्थल पर डॉग स्क्वायड और मेटल डिटेक्टर के माध्यम से चेकिंग की गई। आरपीएफ व जीआरपी ने डॉग स्क्वायड और मेटल डिटेक्टर टीम ने यात्रियों के सामान की चेकिंग की। संदिग्ध प्रतीत होने वाले यात्रियों से गहनता से पूछताछ की गई। इस दौरान आरपीएफ ने वेटिंग रूम को भी खंगाला और पार्किंग स्थल में खड़े हुए वाहनों को भी चेक किया चेकिंग के दौरान आरपीएफ को किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु या संदिग्ध यात्री नहीं मिला।

बताया जाता है कि आज ही के दिन अयोध्या में विवादित ढांचे को ढहा दिया गया था जिसके बाद पूरे देश में विवाद होने लगे थे। दो विशेष समुदाय के लोग आमने-सामने थे और मंदिर मस्जिद की लड़ाई शुरू हो गई थी।

आरपीएफ व जीआरपी इंस्पेक्टर का कहना था कि 6 दिसंबर को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। अधिकारियों के दिशा निर्देश पर ट्रेनों और स्टेशनों पर सुरक्षा बल बढ़ाया गया है तो ट्रेनों और स्टेशनों पर भी चेकिंग की जा रही है। संदिग्ध यात्री प्रतीत होने पर उसे गहनता से पूछताछ की जा रही है जिससे किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके।

Related Articles