Home » खेरिया मोड़ पर टूर एंड ट्रेवल्स की शॉप पर रेलवे पुलिस का छापा, चल रहा था ये अवैध काम

खेरिया मोड़ पर टूर एंड ट्रेवल्स की शॉप पर रेलवे पुलिस का छापा, चल रहा था ये अवैध काम

by admin

आगरा। ई टिकइटिंग के अवैध कारोबार को लेकर आरपीएफ आगरा कैंट को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुखबिर से मिली सूचना पर आरपीएफ आगरा कैंट ने शाहगंज थाना क्षेत्र पुलिस के साथ मिलकर खेरिया मोड़ स्थित एक टूर एंड ट्रेवल्स की शॉप पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। अवैध रूप से ईटिकटिंग का कारोबार चला रहे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरपीएफ ने टूर एंड ट्रेवल्स शॉप से एचपी का प्रिंटर, लेपटॉप, कीबोर्ड, दो मोबाइल और 3000 नगद बरामद किए हैं।

इतना ही नही इस कार्यवाही के दौरान भविष्य यात्रा की 04- ‘E’ टिकट कीमत ₹8,260/- व भूतकाल यात्रा की 25 E-टिकट बरामद हुई जिनकी कीमत 60,008/- है। 2018-2019 का विवरण लिया गया जिसमें 285 E-टिकटों को बेचा गया जिनकी कीमत 5,87,170 है। अभियुक्त के पास अपनी 05 पर्सनल यूजर ID प्राप्त हुई है।

आरपीएफ इंस्पेक्टर बीके पचौरी का कहना है कि बड़े पैमाने पर लाभ कमाने के लिए अभियुक्त 05 व्यक्तिगत यूजर आईडी पर टिकट बना रहा था। तय मूल्य से अधिक मूल्य लेकर अवैध E-टिकट निकालकर अवैध धंधा कर रहा था। आरोपी के विरुद्ध रेसुब आगरा कैन्ट पर रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।

Related Articles