Home » हाईकोर्ट के निर्देश के बावजूद प्रेमी युगल को नहीं मिली सुरक्षा, मिल रही हैं जान से मारने की धमकियां

हाईकोर्ट के निर्देश के बावजूद प्रेमी युगल को नहीं मिली सुरक्षा, मिल रही हैं जान से मारने की धमकियां

by admin

आगरा। जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के अमरपुरा बिचपुरी रोड के रहने वाले एक प्रेमी युगल ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। प्रेमी मनोज कुमार बताता है कि 5 दिसंबर सन 2018 को उसने अपनी प्रेमिका नीरू के साथ में लव मैरिज कर ली जिसका रजिस्ट्रेशन हिंदू मैरिज एक्ट के प्रावधानों के अनुसार आगरा तहसील में भी करा लिया गया। इतना ही नहीं परिवार के लोगों से खतरा होने के लिए यह प्रेमी युगल हाई कोर्ट गया। जहां हाई कोर्ट के दिशा निर्देश पर इस प्रेमी युगल को साथ में रहने के दिशा निर्देश जारी हुए। मगर यह प्रेमी युगल आज अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रहा है। 2 साल से इस प्रेमी युगल की सुनवाई नहीं हो पा रही है। इलाकाई चौकी हो या फिर थानेदार क्यों ना हो, प्रेमी युगल का दावा है कि उनके परिवार के लोग उन्हें मारना चाहते हैं। न्यायालय का आदेश का अनुपालन जगदीशपुरा पुलिस नहीं कर रही है।

प्रेमी मनोज कहता है कि उसकी प्रेमिका को उसके घर वालों ने स्वीकार कर लिया और बहू के रूप में अपने घर भी ले जाना चाहते हैं। मगर लड़की पक्ष के लोग बार-बार जानलेवा हमला और हत्या की वारदात करने जैसी धमकियां दे रहे हैं जिसको लेकर यह प्रेमी युगल दहशत के साए में जी रहा है। रविवार को यह प्रेमी युगल आगरा पुलिस लाइन एसएसपी आगरा से मिलने पहुंचा था। मगर गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के चलते प्रेमी युगल की मुलाकात पुलिस अधिकारियों से नहीं हो पाई। प्रेमी युगल ने अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है।

सोमवार को प्रेमी युगल एक बार फिर पुलिस के आला अफसरों से मुलाकात करेगा। दस्तावेज सौंप कर प्रेमी युगल का कहना है कि वह इलाकाई पुलिस को दिशा निर्देश जारी करें जिससे उनकी जानमाल सुरक्षित रहे और प्रेमी युगल अपने घर पर बेखौफ रह सके। अब देखना होगा कि इस मामले में पुलिस अधिकारी क्या दिशा निर्देश जारी करते हैं।

Related Articles