Home » शराबियों में मारपीट, मारपीट का वीडियो वायरल

शराबियों में मारपीट, मारपीट का वीडियो वायरल

by admin

आगरा। बरहन थाना क्षेत्र के बरहन कस्बा इलाके में दो शराबी आपस में भिड़ गए। शराब पीने के बाद पहले वाद विवाद हुआ, गाली गलौज हुई और फिर जमकर मारपीट हुई।

शराब पीने से पहले दोनों दोस्त थे और शराब पीने के बाद दोनों दुश्मन बन गए। और एक दूसरे को सड़क पर लिटा लिटा कर मारने लगे। शराबियों के बीच गाली गलौज और मारपीट का वीडियो पूरे शहर में वायरल हो गया।

दरअसल आपको बताते चलें कि बरहन कस्बा इलाके में देसी शराब का ठेका स्थित है। इस तरीके से नज़ारे यहां आये दिन देखे जा सकते हैं। मगर ताजा मामला अभी 3 दिन पूर्व का है।

बताया जाता है कि एक ही गांव के दो शराबी शराब पीने आए। किसी बात को लेकर विवाद हो गया । विवाद के बाद दोनों एक दूसरे को मारपीट पर उतारु हो गए।

21 सेकेंड के इस वीडियो में दोनों शराबियों के बीच जमकर मारपीट गाली-गलौज देखी जा रही है। कुछ लोग बचाने का प्रयास भी कर रहे हैं मगर शराबी किसी की मानने को राजी नहीं है। मारपीट का यह लाइव वीडियो पूरे शहर में सोशल मीडिया पर घूम रहा है।

Related Articles

Leave a Comment