Home » लेनदेन के विवाद को लेकर फास्ट फूड स्टॉल लगाने वाले और अन्य लोगों में जमकर हुई मारपीट, वीडियो वायरल

लेनदेन के विवाद को लेकर फास्ट फूड स्टॉल लगाने वाले और अन्य लोगों में जमकर हुई मारपीट, वीडियो वायरल

by admin
Video: Violation of fast food stall and others over transaction dispute, video goes viral

आगरा। रुपए के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ। विवाद के दौरान गाली गलौज हुई और फिर जमकर मारपीट हुई। यह मामला एत्माद्दौला थाना क्षेत्र का है।

बताया जा रहा है कि एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के 100 फुटा टेढ़ी बगिया इलाके में एक फास्ट फूड कॉर्नर के कर्मचारियों एवं एक अन्य व्यक्ति के बीच में रुपए के लेनदेन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था। मंगलवार को दोनों पक्ष फिर आमने सामने आए और दोनों पक्षों में गाली-गलौज के बाद जमकर मारपीट शुरू हो गई।

रुपए के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में मारपीट गाली-गलौज और विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरीके से दो पक्ष के युवा आमने सामने लड़ रहे हैं। हालांकि इस मामले में अभी तक दोनों ही पक्षों की ओर से कोई भी शिकायत थाने पर दर्ज नहीं कराई गई है और ना ही कोई गंभीर रूप से घायल हुआ है। अब देखना होगा कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर क्या इलाकाई पुलिस कोई एक्शन लेती है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles