Home » सड़क किनारे लगी भीषण आग से मची अफरा-तफ़री, पेड़-पौधे जलकर हुए राख़

सड़क किनारे लगी भीषण आग से मची अफरा-तफ़री, पेड़-पौधे जलकर हुए राख़

by admin

आगरा। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल हुआ वीडियो आग का है। इस वीडियो में आग तेजी के साथ विकराल रूप ले रही है। आग के कारण वहां से गुजर रहे लोगों में भी अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। लोगों ने इसकी सूचना क्षेत्रीय पुलिस और फायर विभाग को दी। आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। दमकलकर्मियों ने इस भीषण आग पर बमुश्किल काबू पाया।

मामला नेशनल हाईवे 11 के कोरई टोल प्लाजा के समीप का है। घटना देर रात की बताई जा रही है। बताया जाता है कि सड़क किनारे वन विभाग की ओर से पेड़ लगाए गए हैं। देर रात अचानक से पेड़ों के बीच आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। रोड किनारे वन विभाग के पेड़ों में लगी आग बढती चली गयी। आग की लपटों से सैकड़ों की संख्या में पेड़ झुलस गए। वन विभाग के पेड़ों में आग लगने की सूचना के बाद भी कोई भी वन कर्मचारी घटना स्थल नही पहुँचा।

सड़क किनारे लगी ये आग केवल एक जगह नहीं बल्कि एक लाइन में लगी हुई थी जिस कारण सड़क किनारे ट्री गार्ड सहित लगे कई पौधे भी इसकी चपेट में आ गए। बहरहाल आग लगने का कारण तो स्पष्ट नहीं हो सका। वहीं खुले में आग लगने के चलते किसी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।

Related Articles