Home » यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, कार सवार सभी 7 लोगों की मौके पर मौत, दृश्य देखकर काँपी रूह

यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, कार सवार सभी 7 लोगों की मौके पर मौत, दृश्य देखकर काँपी रूह

by admin
Yamuna Expressway horrific accident, all 7 people on car died on the spot, seeing the scene

Mathura. आगरा-नोयडा यमुना एक्सप्रेसवे पर मंगलवार देर रात दर्दनाक हादसा हुआ। टैंकर और इनोवा कार की भीषण टक्कर हो गयी। इस हादसे में इनोवा कार सवार 2 महिलाओं सहित सभी 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस, एक्सप्रेस वे कर्मी सहित बचाव दल मौके पर पहुंच गया। इस हादसे को देख राहगीरों की रूह तक कांप गयी। यह दुर्घटना मथुरा-अलीगढ़ बॉर्डर पर स्थित थाना नौहझील क्षेत्र के माइल स्टोन 68 के पास हुई है। मरने वाले लोग जींद, हरियाणा के रहने वाले थे।

जानकारी के मुताबिक, नोएडा की तरफ से आ रहा टैंकर का टायर अचानक से फट गया और टैंकर अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ता हुआ दूसरी तरफ पलट गया। इस दौरान तेजगति से आगरा की ओर से आ रही इनोवा कार पलटे हुए टैंकर से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। दर्दनाक हादसे में इनोवा सवार दंपती, उसके बेटों, दो रिश्तेदार और चालक की मौत हो गई।

मौके पर पहुंचे आला अफसर-

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस, एक्सप्रेस वे कर्मी और बचाव दल मौके पर पहुंच गया। डीएम नवनीत चहल व एसएसपी गौरव ग्रोवर भी मौके पर पहुंच गए और कार में फंसे लोगों को निकलवाना शुरू कर दिया। एसपी देहात श्रीशचंद ने बताया कि टैंकर एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 68 पर पलट गया था और वहां से गुजर रही इनोवा उसमें घुस गई। यह हादसा रात करीब 11 बजे हुआ था।

इनोवा को काटकर निकले शव:-

हादसा इतना भीषण था कि इनोवा कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सभा सभी लोगों की मौके पर मौत हो गई और उनके शवों को कार की चादर काटकर बाहर निकालना पड़ा।

यमुना एक्सप्रेस वे पर आधी रात करीब 12 बजे जिस तरह भीषण हादसा हुआ, उसकी आवाज से लोगों के दिल दहल गए। वहीं आने-जाने वाले भी हादसा देखकर दहशत में आ गए। हादसे की भयावहता इतनी थी कि मौके पर गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त पड़ी थी और उसमें लहूलुहान अवस्था में शरीर फंसे हुए थे। इस दृश्य को देखकर सभी की रूह तक कांप गयी।

जींद (हरियाणा) के रहने वाले हैं सभी मृतक:-

एसएसपी गौरव ग्रोवर ने बताया कि मृतक जींद के रहने वाले थे। सभी के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे जा रहे थे। मृतकों में मनोज (45) पुत्र किशोरी निवासी सफीदों जींद, उनकी पत्नी बबीता (40), बेटा अभय (18) और हेमंत (16), सफीदों निवासी मुकेश की पुत्री हिमांगी (14), मुकेश का पुत्र मनु (10) और चालक राकेश (39) भी था।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles