Home » आगरा सेंट्रल जेल में चल रही फिल्म ‘दसवीं’ की शूटिंग को रोकने के लिए उठाई गई मांग, जाने क्यों

आगरा सेंट्रल जेल में चल रही फिल्म ‘दसवीं’ की शूटिंग को रोकने के लिए उठाई गई मांग, जाने क्यों

by admin
Demand raised to stop shooting of ongoing film 'Tenth' in Agra Central Jail, know why

Agra. आगरा के सेंट्रल जेल में शुरू हुई अभिषेक बच्चन और यामी गौतम की फिल्म दसवीं की शूटिंग को कोरोना का ग्रहण लगने के आसार है। सेंट्रल जेल में कोरोना का मरीज मिलने के बाद आरटीआई एक्टिविस्ट नरेश पारस ने सेंट्रल जेल में चल रही शूटिंग को रोकने के लिए डीएम आगरा और आईजी जेल को पत्र लिखा है। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे ‘दसवीं’ फ़िल्म की शूटिंग जल्द ही बंद हो सकती है।

सेंट्रल जेल में बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन और अभिनेत्री यामी गौतम की आने वाली फिल्म दसवीं के कुछ दृश्य फिल्माये जाने हैं। जिसके लिए सोमवार को सेंट्रल जेल में फ़िल्म की टीम पहुंची और शूटिंग की शुरुआत हुई। लेकिन फ़िल्म की शूटिंग के दौरान जेल में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। जेल में कोरोना मरीज मिलने की खबर बाहर आई तो आरटीआई एक्टिविस्ट नरेश पारस ने हालातों को देखते हुए शूटिंग रद्द करने की मांग कर दी है।

आरटीआई एक्टिविस्ट नरेश पारस ने डीएम आगरा और महानिरीक्षक कारागार लखनऊ को ईमेल के माध्यम से भेजे गए पत्र में लिखा है “इन दिनों आगरा की सेंट्रल जेल में फिल्म ‘दसवीं’ की शूटिंग की जा रही है। जिसमें अभिनेता अभिषेक बच्चन अपनी यूनिट के साथ शूटिंग कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के कलाकारों के अलावा टीम के करीब 100 लोग शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आगरा सेंट्रल जेल के 35 वर्षीय एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसे जेल के ही आइसोलशेन वार्ड में भर्ती कराया गया है। कोरोना के चलते आगरा की जेलों में बंदियों की मुलाकात बंद हैं। बाहरी व्यक्ति के आवागन पर रोक है। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ने से लाॅकडाउन लगा दिया गया है। आगरा की जेल में शूटिंग करने आई यूनिट में मुंबई के लोग हैं। निजी सुरक्षा ऐजेंसी द्वारा निगरानी की जा रही हैं शूटिंग एक माह चलेगी। इसमें कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने का खतरा है। बंदियों का कोरोना की चपेट में आने का खतरा बना हुआ है। कोरोना को दृष्टिगत रखते हुए शूटिंग रद्द करना जरूरी है।’

नरेश पारस ने मांग की है कि शूटिंग को तत्काल रद्द किया जाए। कोरोना खत्म होने के बाद ही शूटिंग करने की अनुमति दी जाए।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles