Home » योगा दिवस पर वैक्सीनेशन के टूटे सारे रिकॉर्ड, 81 लाख लोगों ने कराया वैक्सीनेशन

योगा दिवस पर वैक्सीनेशन के टूटे सारे रिकॉर्ड, 81 लाख लोगों ने कराया वैक्सीनेशन

by admin
Vaccination records broken on Yoga Day, 81 lakh people got vaccination

जनवरी माह से चलने वाला वैक्सीनेशन (Covid vaccine ) प्रोग्राम के प्रति लोगों में धीरे-धीरे ही सही लेकिन जागरूकता बढ़ रही है। इस जागरूकता का अनुमान उस वक्त लगाया गया जब योगा दिवस (International Yoga Day) के अवसर पर सोमवार को करीब 8100000 लोगों ने देश भर में वैक्सीनेशन कराया। वहीं लोगों का उत्साह और बढ़ाने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने उन लोगों को बधाई दी, जिन्होंने कोरोनोवायरस महामारी के खिलाफ टीकाकरण करवाया। अलावा इसके कोरोना फ्रंटलाइन वॉरियर्स की भी प्रशंसा की। दरअसल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि देश भर में शाम तक करीब 81 लाख लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। अगर वास्तविक संख्या की बात करें तो 80 लाख 95 हजार 314 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिकॉर्ड तोड़ टीकाकरण के आंकड़ों की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोविड-19 के लिए संशोधित दिशा निर्देश सोमवार को लागू हुए हैं। पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा, “आज के रिकॉर्ड तोड़ टीकाकरण आंकड़े हर्ष का विषय हैं। टीका COVID-19 से लड़ने के लिए हमारा सबसे मजबूत हथियार बना हुआ है। उन लोगों को बधाई ,जिन्होंने टीका लगाया और सभी अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं को बधाई दी जो यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं कि इतने सारे नागरिकों को टीका मिले। वेल डन इंडिया !”

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए सोमवार को बताया कि ‘कोविड टीकाकरण के लिए संशोधित दिशानिर्देश’ के तहत सोमवार शाम तक देश भर में लगभग 81 लाख (80,95,314) वैक्सीन खुराक दी गईं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi) ने विगत दिनों कहा था कि, “केंद्र सरकार ( Central Gov) आज से प्रत्येक भारतीय के लिए ‘सभी के लिए मुफ्त टीकाकरण अभियान’ शुरू कर रही है। भारत के टीकाकरण अभियान के इस चरण के सबसे बड़े लाभार्थी देश के गरीब, मध्यम वर्ग और युवा होंगे। हम सभी को खुद को टीका लगवाने का संकल्प लेना चाहिए। हम साथ मिलकर कोविड-19 को हराएंगे।”

टीकाकरण अभियान में संशोधित दिशानिर्देशों के मुताबिक, केंद्र द्वारा मुफ्त में उपलब्ध कराए गए टीके की खुराक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को आबादी, बीमारी के प्रसार के स्तर और टीकाकरण की प्रगति आदि मानकों के आधार पर आवंटित करेगी। केंद्र सरकार का कहना है कि टीके की बर्बादी से देश की जनता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।भारत सरकार देश में स्थित विनिर्माताओं से एंटी कोविड (Anti- Covid) टीकों की 75 प्रतिशत खरीद करेगी। हालांकि से पहले राज्य और निजी अस्पतालों को 50 फीसदी खरीदने की इजाजत थी।

Related Articles