Home » उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिलेगा चक्रवाती तूफान तौकते का असर, 2 दिन हो सकती है झमाझम बारिश

उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिलेगा चक्रवाती तूफान तौकते का असर, 2 दिन हो सकती है झमाझम बारिश

by admin
Uttar Pradesh will also be affected by cyclone storm, it may rain 2 days

मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अरब सागर से उठे इस चक्रवाती तूफान तौकते का असर उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिलेगा। दरअसल प्रदेश के कई जिलों में 18 और 19 मई को तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश होने की भी संभावना बनी हुई है। वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में ओले गिरने के भी आसार हैं। बताया जा रहा है कि इस दौरान हवा की रफ्तार करीब 40 किलोमीटर प्रति घंटा होगी जिसके चलते मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। कहा जा रहा है कि मौसम में बदलाव सोमवार शाम से देखने को मिलेगा।

मौसम वैज्ञानिकों का दावा था कि सोमवार को दिन के समय तापमान में बढ़त देखी जाएगी उसके बाद मौसम सुहाना हो जाएगा। हालांकि उनका यह अनुमान बिल्कुल सही निकला। वहीं 18 और 19 मई को तौकते का असर कानपुर और उसके आसपास के इलाकों में देखा जाएगा , इस बात का भी दावा किया गया है साथ ही इसके लिए वैज्ञानिकों ने किसानों को अलर्ट भी जारी किया है।

तूफान के चलते गुजरात तट पर लैंडफॉल होने की उम्मीद है। इसके बाद तूफान का असर कुछ कम होता देखा जाएगा।निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार 18-19 मई को उत्तर पश्चिमी भारत में तौकते के असर से आंधी-बारिश के आसार हैं। दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड तक तौकते के असर से बारिश मध्यम से तेज होने के आसार बने हुए हैं।

मौसम वैज्ञानिकों की माने तो 18 मई को हल्की बारिश होगी वहीं कई जिलों में 19 मई को 60 से 70 मिमी बारिश होने के आसार हैं।मौसम वैज्ञानिक डॉ. एन सुभाष के अनुसार किसान इस बारिश का लाभ खेत में पानी एकत्र करके उठा सकते हैं। हालांकि सब्जी वाले खेतों में पानी एकत्र ना होने पाए।

Related Articles