आगरा। कोरोना को खत्म करने व उसके प्रकोप को रोकने के लिए सरकार की ओर से लॉक डाउन किया गया है लेकिन लॉक डाउन होने के बाद सबसे बड़ी समस्या असंगठित क्षेत्रों के मजदूरों के सामने आई है। सभी काम ठप होने के बाद ऐसे लोगों को खाद्य सामग्री के लिए जूझना पड़ रहा है। सरकार मदद कर रही है लेकिन यह मदद कुछ लोगों तक पहुँच रही है तो कुछ के लिए नाकाफी साबित हो रही है। ऐसा ही कुछ रविवार को फतेहपुर सीकरी के मंडी मिर्जा खा नगला बंजारा में देखने को मिला।
यहां रहने वाले निर्माण मजदूरों के पास खाद्य सामग्री खत्म हुई तो कुछ मजदूरों ने उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन के अध्यक्ष तुलाराम शर्मा से गुहार लगाई। मजदूरों की पीड़ा जानकर उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन के अध्यक्ष ने अपने स्थानीय संगठन और उत्तर प्रदेश ग्रामीण श्रमिक संस्थान के लोगों को पूरी जानकारी दी और खाद्य सामग्री पहुँचाने का निर्देश दिए। कुछ घंटों के बाद संगठन से जुड़े स्थानीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता नगला बंजारा पहुँचे और पीड़ित परिवारों के साथ अन्य मजदूरों के परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की, साथ ही उन्हें मास्क भी वितरित किया और लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के बारे में समझाया। खाद्य सामग्री पाकर सभी मजदूर परिवार ख़ुश नजर आए और तुलाराम शर्मा को इसके लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन और उत्तर प्रदेश ग्रामीण श्रमिक शिक्षा संस्थान के अध्यक्ष तुलाराम शर्मा ने बताया कि फतेहपुर सीकरी मंडी मिर्जा खाँ स्थित नगला बंजारा से निर्माण क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर परिवार ने घर में खाद्य सामग्री ना होने की सूचना दी थी। इस सूचना पर तुरंत संगठन के स्थानीय पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को सूचित किया गया, पीड़ित मजदूरों घर खाद्य सामग्री पहुंचाने के निर्देश दिए थे। इस क्षेत्र में लगभग 30 मजदूर परिवार निवास करते हैं। लगभग 5 किलो खाद्य सामग्री जिसमें आटा, दाल और चावल आदि थे, सभी को दिए गए। ये मजदूर कोरोना से बच सके इसके लिए उन्हें मास्क भी दिए गए साथ ही उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के बारे में भी समझाया।
स्थानीय संगठन के पदाधिकारियों ने बताया है इस पूरे कार्य को उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन और उत्तर प्रदेश ग्रामीण श्रमिक शिक्षा संस्थान के पदाधिकारी प्रेम प्रकाश उमेश कुमार ने अंजाम दिया।
उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन के अध्यक्ष तुलाराम शर्मा का कहना था कि संगठन लगातार असंगठित क्षेत्र के मजदूरों पर ध्यान दे रहा है जिससे इस लॉक डाउन के दौरान उन्हें किस तरह की दिक्कत ना हो। आगरा जिले में कहीं से भी मजदूरों के खानपान से संबंधित शिकायत मिल रही है वहां पर तुरंत खाद्य सामग्री पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।