Home » एसडीएम ने दिखाई इंसानियत, करवाया घायल सांड का उपचार

एसडीएम ने दिखाई इंसानियत, करवाया घायल सांड का उपचार

by pawan sharma

फतेहाबाद। फतेहाबाद तहसील प्रांगण में एक घायल सांड कई दिनों से घूम रहा था। शुक्रवार को एसडीम फतेहाबाद की निगाह उस पर पड़ी तो उन्होंने तत्काल पशु चिकित्सा अधिकारी फतेहाबाद को कॉल कर बुलाया और घायल सांड का उपचार कराया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहाबाद तहसील प्रांगण में पिछले दो-तीन दिनों से एक सांड घूम रहा था। जिस पर किसी व्यक्ति ने पैर में बल्लम मारकर घायल कर दिया था जिससे उसके पांव में कीड़े पड़ गए थे और लगातार खून बह रहा था। तहसील मुख्यालय आते समय एसडीएम फतेहाबाद देवेंद्र प्रताप सिंह की निगाह उस घायल सांड पर पड़ी तो उन्होंने तत्काल पशु चिकित्सा अधिकारी फतेहाबाद को कॉल कर बुलाया।

पशु चिकित्सा अधिकारी फतेहाबाद डॉ. कैलाशचंद अपने स्टॉफ के साथ तहसील मुख्यालय पहुंचे और घायल सांड का उपचार किया किया पशु चिकित्सा अधिकारी ने मौके पर मौजूद कुछ अधिवक्ताओं की मदद भी ली, साथ ही स्प्रे देकर सांड के घाव पर तीन चार बार लगाने को भी कहा जिस पर कुछ लोगों ने इसकी जिम्मेदारी भी ली।

Related Articles

Leave a Comment