Home » बेकाबू कार ने इको वैन में मारी टक्कर, आधा दर्जन घायल

बेकाबू कार ने इको वैन में मारी टक्कर, आधा दर्जन घायल

by admin

फ़िरोज़ाबाद। जिले के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र बस स्टैंड के समीप मंगलवार को उस समय कोहराम मच गया जब दो कार आपस में टकरा गई और भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। इस घटना को देख राहगीरों ने घटना स्थल की ओर दौड़ लगाई और घटना की सूचना पुलिस को भी दी। जानकारी होते ही थाना पुलिस व डायल 112 मौके पर पहुंच गयी और सभी घायलों को इलाज के लिए जिला संयुक्त अस्प्ताल में भर्ती करवा दिया, जहाँ इमरजेंसी में तैनात चिकित्सकों ने चार लोगों की हालत गंभीर मानते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

मामला शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के बस स्टैंड का है। बताया जाता है कि बस स्टैंड के समीप करीब चार बजे एक बेकाबू स्विफ्ट कार ने ईको वेन में टक्कर मार दी। यह भिड़ंत आमने सामने की थी जिससे दोनो गाड़ियों में सवार आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। हादसा देख स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गयी और लोगों ने पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

चिकित्सकों ने बताया कि आधा दर्जन से अधिक लोगों को घायल अवस्था के लाया गया था जिनमें से चार मरीज की स्थिती नाजुक थी। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहाँ उनका उपचार चल रहा है।

क्षेत्रीय पुलिस का कहना था कि कार और वैन में आमने सामने की भिड़ंत हुई थी। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, इस घटना की जानकारी घायलों के परिजनों को दे दी है।

Related Articles