आगरा। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के जीरो पॉइंट पर बुधवार देर शाम एक गंभीर सड़क हादसे में एक बाइक डिवाइडर से टकरा गई। जिसके चलते बाइक सवार दोनों ही युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक घिसटती हुई करीब 200 मीटर दूर चली गई ।मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना डौकी क्षेत्र के पुलिस चौकी बमरौली कटारा के अंतर्गत लखनऊ एक्सप्रेसवे से इनर रिंग रोड पर उतरते समय बुधवार शाम को बाइक पर सवार दो युवक रेलिंग से टकराने के बाद घिसटती हुई करीब 200 मीटर की दूरी पर इंनर रिंग रोड को पार करती हुई खाई में जा गिरी। इस घटना में दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक बाइक सवार दिलीप कुमार 17 पुत्र कालीचरण नि मुरावल पोस्ट भलोखरा फतेहाबाद, सचिन चौहान 18 पुत्र निहाल सिंह दशरथ कुंज शहीद पार्क के पास अर्जुन नगर आगरा के निवासी थे।
दोनों के पास मिले समान के आधार पर यह दोनों पढ़ाई के लिए आगरा जा रहे थे। सूचना मिलते ही डौकी थाना अध्यक्ष शेर सिंह एवं एसएसआई अशोक कुमार बमरौली कटारा पुलिस चौकी इंचार्ज शिवकुमार एवं ओपीडी और पीआरवी 05 ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शवों को आगरा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसओ डौकी शेर सिंह के मुताबिक इनके परिजनों को सूचना दे दी गई है।