Home » भैंस चोरी की घटना में दबिश देने गयी पुलिस टीम पर हुआ हमला

भैंस चोरी की घटना में दबिश देने गयी पुलिस टीम पर हुआ हमला

by pawan sharma

राजस्थान। राजस्थान के धौलपुर इलाके में सरमथुरा थाना क्षेत्र गांव में दबिश देने गई आगरा पुलिस टीम पर हमला हो गया । दरअसल आपको बताते चलें कि आगरा के बसई थाना क्षेत्र में 25 दिसंबर की रात को कई भैंस चोरी हो गई थी। भैंस चोरी का मुकदमा वसई थाने में दर्ज था । SSP आगरा अमित पाठक के मुताबिक भैंस चोरी करने वाले बदमाशों की सटीक सूचना राजस्थान के धौलपुर सरमथुरा थाना क्षेत्र में मिली थी। सूचना पर जब आगरा के बसई थाना की पुलिस अपनी टीम के साथ में दबिश देने गयी तो पुलिस टीम को घेरकर गांव वालों ने और आरोपी पक्ष के लोगों ने फायरिंग और पथराव कर दिया । इस पथराव और फायरिंग में एक सब इंस्पेक्टर एक इंस्पेक्टर महिला पुलिसकर्मी सहित 9 लोग घायल हुए हैं ।

घायल पुलिसकर्मियों में एक सिपाही उमाशंकर की हालत चिंताजनक है । जिसे धौलपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है । बाकी अन्य घायल पुलिस कर्मियों का इलाज आगरा के एस एन अस्पताल में चल रहा है । एसएसपी अमित पाठक का कहना है कि भैंस चोरी करने वाले नामजद आरोपियों के साथ पुलिस टीम पर हमला करने वाले आरोपियों को चिन्हित कर लिया गया है और राजस्थान पुलिस विभाग के अफसरों से बात करने के बाद उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही भी की जा रही है ।

बुधवार गुरुवार की रात को धौलपुर के सरमथुरा थाना क्षेत्र में आगरा पुलिस पर हुए हमले और फायरिंग के दौरान बताया जा रहा है कि पुलिस कर्मियों की ओर से भी फायरिंग हुई। जिसमें एक गोली एक युवक की लगी है। जिसकी मौत होने की पुष्टि आगरा पुलिस कर रही है । साथ ही मरने वाला व्यक्ति का आपराधिक इतिहास क्या है। इसकी जानकारी करने के लिए आगरा पुलिस राजस्थान पुलिस से संपर्क साध रही है । एसएसपी आगरा का कहना है कि गोली व्यक्ति के पैर में लगी थी। पर किन परिस्थितियों में युवक की मौत हुई इस की भी जांच पड़ताल की जा रही है ।

घायल पुलिस कर्मियों का इलाज कराने का इलाज शुरू कराकर अब फिर से एक नई टीम गठित की गई है और हमले का मुकदमा दर्ज कर पुलिस अब आरोपियों पर वैधानिक कार्यवाही करने जा रही है।

Related Articles

Leave a Comment