Home » रंगूराम धाम कैलाशपुरी पर बड़े हर्षोल्लाह उत्साह के साथ मनाया चंद्र दर्शन का पर्व

रंगूराम धाम कैलाशपुरी पर बड़े हर्षोल्लाह उत्साह के साथ मनाया चंद्र दर्शन का पर्व

by pawan sharma

आगरा। चंद्र दर्शन के शुभ अवसर पर पूज्य बहराणा साहब का उत्सव मनाया। इष्ट देव झूलेलाल साई जी को माला अर्पण कर अखंड ज्योत प्रज्वलित कर स्वामी गुरमुख दास उदासीन ने झूलेलाल साईं की प्यारी दुलारी संगत को भजन सत्संग की अमूल्य आशीष वचन से निहाल किया। दास दीपक उदासीन ने भक्ति भरे सिंधी भक्ति भजन कथा से भक्तों को मंत्र मुक्त किया।
रंगूराम धाम को भव्य रंग बिरंगी लाइट से सजाया गया।
सभी परिवारों ने दरबार पहुंचकर चंद्र दर्शन पवित्र त्यौहार को धूमधाम से मनाया। संतो द्वारा पल्लव की अरदास प्रार्थना आरती के तत्पश्चात सभी धर्म प्रेमियों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।

मुख्य रूप से गुरदास मल, श्याम भोजवानी, नंदलाल छत्तानी, भगवान अवतानी, राजेश लालवानी, संजय नोतनानी, आनंद नोतनानी, राजेश करीरा, हर्षित उदासीन, सागर रोहरा, सावित्री पमनानी, कीर्ति उदासीन, सिमरन, कान्हा, गीता, भाविका, जिया, भूमि, पूजा, सानिया सौम्या आदि मौजूद रहे

Related Articles

Leave a Comment