जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के वानगाम क्षेत्र में शनिवार देर रात सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बल का एक जवान शहीद हो गया। वहीं इस मुठभेड़ में दो आतंकियों के ढेर होने की भी जानकारी हासिल हुई है। बताया जा रहा है कि इस एनकाउंटर में सुरक्षा बल के दो जवान जख्मी हुए हैं, जिनमें से एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। चिनार कॉर्प्स के मुताबिक आतंकियों के पास से एक M4 और AK-47 राइफल बरामद हुई है। पूर्व में भी 22 मार्च को शोपियां जिले में सेना की संयुक्त कार्यवाही से लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकियों को ढेर किया गया था।
बता दें गुरुवार को आतंकियों ने CRPF की पेट्रोलिंग टीम पर फायरिंग की थी। जिसमें 2 जवान शहीद हो गए थे। वहीं NH-44 पर 73वीं बटालियन की रोड ओपनिंग पार्टी पर पैदल आए आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी। जिसके चलते सब-इंस्पेक्टर शहीद हो गए थे। दूसरे जवान की इलाज के दौरान मौत हुई थी। इस हमले पर लश्कर-ए-तैयबा का हाथ बताया गया था।
कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने बताया कि इस इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जब घेराबंदी कर तलाशी शुरू की गई तो तलाशी के दौरान आतंकियों से सरेंडर करने की अपील की गई लेकिन उन्होंने फायरिंग करना शुरू कर दिया और इस दौरान जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्यवाही की। लेकिन 2 जवान घायल हो गए जिनमें से एक की मौत हो गई।हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कि अभी भी कुछ आतंकी छुपे हुए हैं वही मारे गए आतंकियों की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। सुरक्षा बल से मिली जानकारी के मुताबिक घायल सैन्य कर्मी को 92 बेस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। अब सैनिक की हालत स्थिर है।