Home » असम-पश्चिम बंगाल में आज से मतदान हुआ शुरू, वोटर्स में दिखा उत्साह

असम-पश्चिम बंगाल में आज से मतदान हुआ शुरू, वोटर्स में दिखा उत्साह

by admin
Voting started today in Assam-West Bengal, enthusiasm in voters

असम और पश्चिम बंगाल राज्य में आज से विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान शुरू हो चुका है। दरअसल पांच राज्यों में 27 मार्च से 29 अप्रैल तक अलग-अलग तारीखों पर वोटिंग होगी। पांच राज्यों में होने वाले चुनाव को 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव का ट्रेलर माना जा रहा है। इसके नतीजे 2 मई को आना तय हुए हैं।मिली जानकारी के मुताबिक ए इन्हीं पांच राज्यों के चुनावी नतीजों के आने के बाद सरकार और विपक्ष की अगली रणनीति का निर्धारण हो सकेगा।बता दें पश्चिम बंगाल में यह चुनाव आठ चरण में होगा वहीं असम में तीन चरण में 27 मार्च 1 अप्रैल और 6 अप्रैल को वोटिंग होगी।जबकि तमिलनाडु केरल और पुडुचेरी में 6 अप्रैल को चुनाव होगा।

हालांकि असम में पहले चरण की 47 सीटों पर वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।असम में कुल 126 सीटों पर विधानसभा के चुनाव होने हैं और यहां पर चुनावी जंग बीजेपी के एनडीए और कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व वाली यूपीए गठबंधन के बीच है।

असम के मंजुली विधानसभा क्षेत्र के एक पोलिंग बूथ पर मतदाता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मतदान करने के लिए पहुंचे।यहां के कमला बाड़ी जूनियर बेसिक स्कूल में बने हुए सर्किल पर लोग खड़े हुए दिखाई दिए।मिली जानकारी के मुताबिक असम के चुनाव में करीब 8109825 लोग मतदान करेंगे। इन वोटर्स में से करीब 124 ट्रांसजेंडर वोटर हैं। अलावा इनके मतदान सूची में करीब 40.77 लाख पुरुष और 40.32 लाख महिलाएं शामिल हैं। पहले चरण में 47 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा इसके लिए यहां पर कुल 11 हजार 537 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। असम में कुल 264 उम्मीदवार पहले चरण में दावेदारी कर रहे हैं। इनमें 241 पुरुष उम्मीदवार और 23 महिला उम्मीदवार शामिल हैं।

असम के डिब्रूगढ़ के बकुल स्थित एक पोलिंग बूथ के बाहर मतदाताओं का दान के प्रति उत्साह देखने को मिला जहां बड़ी संख्या में महिलाएं मतदान करने के लिए पहुंची। बता दें सन 2019 में सीए के विरोध में यहां प्रदर्शन हुए थे।

वहीं बेस्ट बंगाल के पताशपुर से मतदान की तस्वीरें सामने आई हैं।पश्चिम बंगाल की 30 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।पश्चिम बंगाल में मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया और शाम 6:30 बजे तक चलेगा। जबकि असम में शाम 6 बजे तक मतदान होगा।

पश्चिम बंगाल में भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मतदान के लिए पताशपुर पोलिंग बूथ पर पहुंचे। पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी के बीच लगातार चुनावी जंग जारी है।

Related Articles