Home » पीएम मोदी से संवाद कार्यक्रम में आगरा से इस स्कूल के दो छात्र करेंगे प्रतिभाग

पीएम मोदी से संवाद कार्यक्रम में आगरा से इस स्कूल के दो छात्र करेंगे प्रतिभाग

by admin
Two students of this school from Agra will participate in the dialogue program with PM Modi

Agra. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE Board) की परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू होने जा रही है जिसमें देश भर के लाखों परीक्षार्थी भाग लेंगे। बोर्ड परीक्षा में प्रतिभाग करने से पहले इन परीक्षार्थियों से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संवाद करने जा रहे हैं। इस संवाद कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय 1 के दो छात्र भी प्रतिभाग करेंगे जिसकी जानकरी केंद्रीय विद्यालय-1 के प्रधानाचार्य राजेश पाण्डेय ने दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संवाद कार्यक्रम में ताज नगरी आगरा के केंद्रीय विद्यालय नंबर 1 से दो छात्रों का चयन हुआ है। जो पीएम नरेंद्र मोदी के संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश पांडे ने बताया के पांचवे संस्करण में पीएम नरेंद्र मोदी एक बार फिर विद्यार्थियों से संवाद कर बच्चों पर जो परीक्षाओं का दबाव रहता है, उसको कम करने का प्रयास करेंगे।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले 4 वर्षों से लगातार बोर्ड के परीक्षार्थियों से संवाद कर उनके परीक्षा दबाव को कम करने का प्रयास करते हुए देखे गए हैं। 1 अप्रैल को एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी 10वीं/12वीं के बोर्ड परीक्षार्थियों से संवाद करते हुए दिखाई देंगे।

केवी नंबर 1 के प्रधानाचार्य ने बताया कि परीक्षा पर चर्चा में पहली बार ऐसा हो रहा है कि संवाद कार्यक्रम में अभिभावकों को भी बुलाया गया है। जिससे कि बच्चों की कमजोरियां व अभिभावकों की चिंताएं भी देश के सामने आ सके।

Related Articles