Home » भारत सरकार का बड़ा फैसला: टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मिलेगा वीजा

भारत सरकार का बड़ा फैसला: टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मिलेगा वीजा

by admin
Big decision of Indian government: Pakistani players will get visa in T20 World Cup

पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को साल 2021 के अक्टूबर-नवंबर में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप टी-20 के लिए भारत आने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी। इसके लिए भारत सरकार ने एक अहम फैसला किया है जिसके चलते इस साल होने वाले ICC वर्ल्ड कप टी-20 के लिए भारत सरकार पाकिस्तानी खिलाड़ियों और मीडिया को वीजा देने के लिए तैयार हो गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को हुई वर्चुअल बैठक में एपैक्स काउंसिल को इस फैसले की सूचना दी। मिली जानकारी के मुताबिक बोर्ड सचिव जय शाह ने खुद एपैक्स काउंसिल को इस फैसले की सूचना दी है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक, सरकार से पाकिस्तानी खिलाड़ियों के वीजा की अनुमति मिल चुकी है। हालांकि, फैंस को लेकर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं किया गया है लेकिन संबंधित मंत्रालय इस विषय में जल्द फैसला देगा। वर्चुअल बैठक में मौजूद एक बीसीसीआई पदाधिकारी ने बताया, टी- 20 वर्ल्ड कप आईसीसी इवेंट है। इसी के मद्देनजर सरकार ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों और मीडिया को वीजा देने की मंजूरी दे दी है।

दरअसल पूर्व में पीसीबी के अध्यक्ष एहसान मनी ने अल्टीमेटम दिया था, बीसीसीआई को 31 मार्च तक पाकिस्तानी टीम के लिए वीजा की मंजूरी को लेकर अपना रुख साफ कर देना चाहिए। इसके एक दिन बाद यानी एक अप्रैल को आईसीसी ने बोर्ड मीटिंग में इस बात पर ये विवाद एक महीने के अंदर सुलझाने का निर्णय लिया था।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए 9 वैन्यू तय किए हैं और इसका फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। अलावा इसके दिल्ली, हैदराबाद ,धर्मशाला, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता और लखनऊ स्टेडियम भी शामिल हैं।

Related Articles